Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा की सभी 48 सीटों पर मतदान खत्म होने के बाद अब नतीजों का इंतजार किया जा रहा है. 4 जून को घोषित होने वाले चुनाव परिणाम को लेकर सभी की नजरें टिकी हुईं हैं. इस बीच जाने माने ज्योतिषी अनिल थत्ते ने लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. 


एबीपी माझा के मुताबिक एस्ट्रोलॉजर अनिल थत्ते ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में अजित पवार गुट को बड़ा झटका सकता है. वहीं उन्होंने महाविकास अघाड़ी और महायुति की सीटों को लेकर भी भविष्यवाणी की है. 


अजित पवार गुट को कितनी सीटें मिलेंगी?
 
अनिल थट्टे ने लोकसभा चुनाव की भविष्यवाणी करते हुए अजित पवार गुट के बारे में चौंकाने वाली जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में अजित पवार का गुट एक भी सीट पर सफल नहीं होगा. शरद पवार पवार गुट अजित पवार गुट से बेहतर प्रदर्शन करेगा. साथ ही थत्ते ने उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना (यूबीटी) के बारे में बात करते हुए दावा किया है कि ठाकरे गुट को इस चुनाव में सहानुभूति का फायदा मिल सकता है.


महायुति और एमवीए को कितनी सीटें मिलेंगी?


हालांकि मशहूर ज्योतिषी अनिल थत्ते ने ये भी भविष्यवाणी की है कि महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा संख्या में महायुति उम्मीदवार जीतेंगे. उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि महाराष्ट्र में एनडीए सरकार 37 से 40 सीटें जीत सकती है, जबकि अन्य सीटों पर महा विकास अघाड़ी (MVA) के उम्मीदवार जीत हासिल करेंगे. 


महाराष्ट्र में महायुति के बारे में बात करते हुए थट्टे ने कहा, ''मेरा अनुमान है कि महायुति को महाराष्ट्र में 37 से 40 सीटें मिलेंगी.'' तो महाविकास अघाड़ी के मामले में कुछ प्रगति होगी. "अगर महायुति को 37 सीटें मिलती हैं, तो शेष सीटें महाविकास अघाड़ी को मिलेंगी. लेकिन, मुझे लगता है कि महाविकास अघाड़ी दोहरे अंक की संख्या तक पहुंच जाएगी. इसलिए, मेरा अनुमान है कि अजीत पवार गुट को एक भी सीट नहीं मिलेगी."


ये भी पढ़ें: Pune Porsche Accident: नाबालिग को क्लीन चिट देने वाले डॉक्टर की पुलिस हिरासत में बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती