Maharashtra की राजनीति में होगा बड़ा उलटफेर? अंजली दमानिया का दावा- 'BJP में शामिल होंगे अजित पवार और...'
Anjali Damania on Maharashtra Politics: सामाजिक कार्यकर्ता अंजली दमानिया के दावे ने महाराष्ट्र की राजनीति में फिर से हलचल ला दी है. दमानिया का दावा है कि एनसीपी नेता अजित पवार बीजेपी में शामिल होंगे.
Anjali Damania on Ajit Pawar: सामाजिक कार्यकर्ता अंजली दमानिया ने ट्वीट किया है कि एनसीपी नेता और प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष अजित पवार बीजेपी के साथ जाएंगे. इस ट्वीट के बाद चर्चाएं छिड़ गई हैं. अंजली दमानिया ने यह दावा करते हुए मंत्रालय में हुई एक घटना का जिक्र किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "आज मैं काम के सिलसिले में मंत्रालय गई थी. वहां एक शख्स ने मुझे रोका और एक दिलचस्प जानकारी दी. उनके मुताबिक 15 विधायक बाहर होने वाले हैं और अजित पवार बीजेपी के साथ जा रहे हैं."
अजित पवार की नाराजगी
सुबह के शपथ ग्रहण के बाद अजित पवार की नाराजगी की चर्चा अक्सर होती है. इस ट्वीट ने इन चर्चाओं को और गति दे दी है. ऐसे में अब देखना होगा कि अजित पवार इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं. इस बीच, बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने आरोप लगाया था कि पिछले साल जरांदेश्वर सहकारी चीनी मिल में करोड़ों का भ्रष्टाचार हुआ था. इसके बाद बड़ा विवाद हुआ था. ईडी ने इस सिलसिले में अजित पवार से जुड़े लोगों के यहां छापेमारी भी की थी. इसी पृष्ठभूमि में ईडी की तरफ से अजित पवार के खिलाफ कार्रवाई की संभावना भी जताई गई थी.
आज मंत्रालयात कामानिमित्त गेले होते. तिथे एका व्यक्तीने मला थांबवलं आणि एक गमतीशीर माहिती त्यांनी दिली. त्यांच्या म्हणण्याप्रमाणे, 15 आमदार बाद होणार आहेत, आणि अजित पवार भाजप बरोबर जाणार आहेत.... तेही लवकरच
— Mrs Anjali Damania (@anjali_damania) April 11, 2023
बघू.....
आणि किती दुर्दशा होतेय महाराष्ट्राच्या राजकारणाची
देखने में आया कि स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक स्कैम मामले का दायरा बढ़ता जा रहा था. हालांकि अब इस घोटाले को लेकर ईडी ने चार्जशीट फाइल की है और सामने आया है कि इसमें अजित पवार या उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार का नाम नहीं है. ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या ईडी ने अजित पवार को क्लीन चिट दे दी है.