Anjali Damania on Ajit Pawar: सामाजिक कार्यकर्ता अंजली दमानिया ने ट्वीट किया है कि एनसीपी नेता और प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष अजित पवार बीजेपी के साथ जाएंगे. इस ट्वीट के बाद चर्चाएं छिड़ गई हैं. अंजली दमानिया ने यह दावा करते हुए मंत्रालय में हुई एक घटना का जिक्र किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "आज मैं काम के सिलसिले में मंत्रालय गई थी. वहां एक शख्स ने मुझे रोका और एक दिलचस्प जानकारी दी. उनके मुताबिक 15 विधायक बाहर होने वाले हैं और अजित पवार बीजेपी के साथ जा रहे हैं."


अजित पवार की नाराजगी
सुबह के शपथ ग्रहण के बाद अजित पवार की नाराजगी की चर्चा अक्सर होती है. इस ट्वीट ने इन चर्चाओं को और गति दे दी है. ऐसे में अब देखना होगा कि अजित पवार इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं. इस बीच, बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने आरोप लगाया था कि पिछले साल जरांदेश्वर सहकारी चीनी मिल में करोड़ों का भ्रष्टाचार हुआ था. इसके बाद बड़ा विवाद हुआ था. ईडी ने इस सिलसिले में अजित पवार से जुड़े लोगों के यहां छापेमारी भी की थी. इसी पृष्ठभूमि में ईडी की तरफ से अजित पवार के खिलाफ कार्रवाई की संभावना भी जताई गई थी.






देखने में आया कि स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक स्कैम मामले का दायरा बढ़ता जा रहा था. हालांकि अब इस घोटाले को लेकर ईडी ने चार्जशीट फाइल की है और सामने आया है कि इसमें अजित पवार या उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार का नाम नहीं है. ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या ईडी ने अजित पवार को क्लीन चिट दे दी है.


ये भी पढ़ें: Uddhav Thackeray: 'एक तरफ मोहन भागवत मस्जिद जा रहे और दूसरी ओर...', हिंदुत्व को लेकर उद्धव ठाकरे का BJP से कड़ा सवाल