Raj Thackeray meets Marathi Content Creator: सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर अंकिता वालावलकर (Ankita Walawalkar) इस समय सुर्खियों में हैं. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने हाल ही में देश भर के प्रसिद्ध मराठी कंटेंट क्रिएटर्स से मुलाकात की. अंकिता वालावलकर के साथ नील, सिद्धांत सरफरे, निखिल धवंडे और अन्य क्रिएटर्स भी मौजूद थे. कंटेंट क्रिएटर्स से राज ठाकरे की मुलाकात के दौरान शर्मिला ठाकरे और मनसे नेता अमे खोपकर भी मौजूद थे.


अंकिता वालावलकर का वीडियो वायरल
अंकिता वालावलकर का राज ठाकरे से मुलाकात का एक वीडियो सामने आया है. अंकिता ने राज ठाकरे के सामने मराठी में कुछ जाती हुई दिखाई दे रही हैं, और सभी कंटेंट क्रिएटर इसमें भरपूर साथ दे रहे हैं. यही वजह है इस वीडियो के वायरल होने का. इस वीडियो को देखिये फिर आप समझ जायेंगे. अंकिता के इस वीडियो को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. अंकिता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. अंकिता द्वारा मालवणी गढ़ाना गाने के बाद वहां मौजूद सभी लोग हंसते हुए नजर आए. दिलचस्प बात यह है कि अंकिता के गढ़न को राज ठाकरे की पत्नी शर्मिला ठाकरे ने भी पसंद किया है.






कौन हैं अंकिता वालावलकर?
आपको बता दें, अंकिता वालावलकर एक सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर हैं. वह 'कोकन हार्टेड गर्ल' के नाम से मशहूर हैं. अंकिता खान-पान, पर्यटन पर वीडियो बनाती हैं. सोशल मीडिया पर उनके वीडियो वायरल हो रहे हैं. इंस्टाग्राम पर उनके तीन लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. सोशल स्टार के तौर पर लोकप्रियता हासिल करने वाली अंकिता हाल ही में एक शो में भी नजर आई थीं. अंकिता ये इस वीडियो पर अबतक 34 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं.


ये भी पढ़ें: Aaditya Thackeray Statement: '...और भी फोन हो सकते हैं टैप, राहुल गांधी के पेगासस टैपिंग मामले पर बोले आदित्य ठाकरे