Anna Hazare on Delhi CM Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ED ने गिरफ्तार कर लिया है. इसपर अब अन्ना हजारे की प्रतिक्रिया सामने आई है. ईडी की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा, ''मैं इस बात से बहुत परेशान हूं कि जो अरविंद केजरीवाल मेरे साथ काम करते थे, शराब के खिलाफ आवाज उठाते थे, वे अब शराब नीतियां बना रहे हैं. उनकी गिरफ्तारी उनके अपने कर्मों के कारण हुई है.” अन्ना हजारे ने कहा कि मैंने दो बार पत्र लिखकर मना किया था. उनकी गिरफ्तारी से दुख हुआ है.


यहां बता दें अरविंद केजरीवाल ने अन्ना हजारे के साथ मिलकर ही इंडिया में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई थी. इसके बाद ही अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी बनाई थी.


क्या बोले अन्ना हजारे?






अन्ना हजारे का आंदोलन
आईआरएस अधिकारी से राजनेता बने अरविंद केजरीवाल भारतीय भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के दौरान प्रमुखता से उभरे, जिसे आम तौर पर अन्ना आंदोलन के नाम से जाना जाता है. यह आंदोलन 2011 में शुरू हुआ था और इसका नेतृत्व सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने किया था.


केजरीवाल इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) अभियान में एक प्रमुख व्यक्ति थे, जिसने जन लोकपाल विधेयक को लागू करने की मांग की थी. इस आंदोलन का उद्देश्य कथित स्थानिक राजनीतिक भ्रष्टाचार के खिलाफ मजबूत कानून और प्रवर्तन स्थापित करना था.


अन्ना हजारे ने नई दिल्ली में जंतर मंतर स्मारक पर भूख हड़ताल शुरू की, जिसने गति पकड़ी और देश भर में ध्यान आकर्षित किया. यह आंदोलन मुख्य रूप से अहिंसक नागरिक प्रतिरोध में से एक था, जिसमें प्रदर्शन, मार्च, भूख हड़ताल और रैलियां शामिल थीं. किरण बेदी जैसी अन्य प्रमुख हस्तियों के साथ केजरीवाल ने भी विदेशी बैंकों से काले धन को वापस लाने की वकालत की थी. 


ये भी पढ़ें: Mumbai News: मुंबई के मालवाणी में बड़ा हादसा, सीवर में गिरने से दो लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर