(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Anna Hazare: अन्ना हजारे ने किया नई शराब नीति का विरोध, सीएम उद्धव को पत्र लिख कही अनशन की बात
Anna Hazare on Liquor Policy: महाराष्ट्र के सुपरमार्केट्स में वाइन बेचने के राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ समाजसेवी अन्ना हजारे ने विरोध जताया है.
Anna Hazare on Liquor Policy: महाराष्ट्र के सुपरमार्केट्स में वाइन बेचने के राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ समाजसेवी अन्ना हजारे ने विरोध जताया है. जहां एक तरफ सरकार के इस फैसले को लेकर विपक्ष लगातार एमवीए सरकार पर निशाना साध रही है वहीं, अब अन्ना हजारे ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है. इतना ही नहीं अन्ना हजारे ने सरकार को आमरण अनशन पर बैठने के बात भी कही है.
इससे पहले अन्ना हजारे ने इस पॉलिसी को लेकर कहा था कि नशामुक्ति की दिशा में काम करना सरकार का कर्तव्य है. लेकिन मुझे यह देखकर दुख होता है कि सरकार वित्तीय लाभ के लिए फैसले ले रही है, जिसके कारण शराब की लत लगेगी. उन्होंने कहा कि ऐसे फैसले राज्य को किस दिशा में ले जाएंगे यह बड़ा सवाल है?
Social activist Anna Hazare writes to Maharashtra CM Uddhav Thackeray against the state govt's decision to allow the sale of wine in supermarkets and walk-in shops.
— ANI (@ANI) February 5, 2022
In the letter, Hazare also warned the state govt to go on infinite strike against the decision. pic.twitter.com/gaMikXf6lr
गौरतलब है कि महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने गुरुवार को राज्य के सुपरमार्केट्स और वॉक-इन स्टोर्स पर वाइन की बिक्री के प्रस्ताव को मंजूरी दी. महाराष्ट्र सरकार ने इस प्रस्ताव को मंजूरी देने के पीछे तर्क दिया था कि राज्य में वर्तमान में फलों, फूलों और शहद से वाइन बनाई जा रही है. इस फैसले से वाइन बनाने वाली छोटी कंपनियों और राज्य के किसानों को फायदा होगा.
यह भी पढ़ें
Amruta Fadnavis: देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता का बेतुका बयान, मुंबई के ट्रैफिक को बताया तलाक कारण
Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना से राहत, 1 महीने बाद आए 15 हजार से कम मामले