Mumbai Politics: मुंबई की अंधेरी ईस्ट सीट पर हुई उपचुनाव की घोषणा, यहां लीजिए चुनाव कार्यक्रम की पूरी जानकारी
Maharashtra News: मुंबई की अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीट पर चुनाव शिवसेना विधायक रमेश लटके के निधन की वजह से कराया जा रहा है. उनका इस साल 12 मई को दुबई में दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया था.
चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों (Assembly Seat) पर होने वाले उपचुनाव (Byelection) की घोषणा कर दी है. इसके लिए मतदान (Voting) तीन नवंबर और मतगणना (Counting of Vote) छह नवंबर को कराई जाएगी. जिन सीटों पर उपचुनाव होने है, उनमें देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की अंधेरी ईस्ट सीट (Andheri East) भी शामिल है. इस सीट पर उपचुनाव शिवसेना (ShivSena) विधायक रमेश लटके (Ramesh Latke)के निधन की वजह से कराया जा रहा है.
क्या है चुनाव का कार्यक्रम
चुनाव आयोग की ओर से सोमवार को जारी चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक इन सीटों पर उपचुनाव की अधिसूचना सात अक्तूबर को जारी की जाएगी. पर्चा दाखिल करने का काम उसी दिन शुरू हो जाएगा. पर्चा दाखिल करने की अंतिम तारीख 14 अक्तूबर है. नामांकन पत्रों की जांच 15 अक्तूबर को की जाएगी. वहीं 17 अक्तूबर तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकते हैं. इन सीटों पर मतदान तीन नवंबर को कराया जाएगा. वहीं मतगणना का काम छह नवंबर को होगा.
अंधेरी ईस्ट सीट का इतिहास
मुंबई की अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीट पर चुनाव शिवसेना विधायक रमेश लटके के निधन की वजह से कराया जा रहा है. उनका इस साल 12 मई को दुबई में दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया था. वह 52 साल के थे. वह अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने दुबई गए हुए थे.वो इस सीट से पिछले दो बार से चुनाव जीत रहे थे. विधायक बनने से पहले वो वहां से पार्षद थे.साल 2019 के चुनाव में रमेश लटके ने निर्दलीय उम्मीदवार मुर्जी पटेल को करीब 17 हजार वोट से हराया था.
शिव सेना की लड़ाई
इस साल जून में हुई बगावत के बाद शिवसेना के दोनों गुट पहली बार चुनावी राजनीति में आमने-सामने होंगे. इसे बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के चुनाव से पहले शिवसेना के दोनों गुटों का लिटमस टेस्ट माना जा रहा है. शिवसेना के उद्धव ठाकरे ने गुट रमेश लटेक की पत्नी ऋतुजा लटके को उम्मीदवार बनाया है. वहीं सीएम एकनाथ शिंदे वाले गुट ने इसको लेकर अभी कोई घोषणा नहीं की है.शिंदे गुट के प्रवक्ता और प्रदेश सरकार में मंत्री दीपक केसरकर ने पिछले महीने कहा था कि शिवसेना के दिवंगत विधायक के परिजन के खिलाफ चुनाव लड़ने या न लड़ने पर फैसला मुख्यमंत्री और शीर्ष नेतृत्व करेगा.
ये भी पढ़ें
HIV Test Kit: भारत में HIV परीक्षण होगा आसान, सेल्फ-टेस्टिंग किट से सिर्फ 20 मिनट में आ जाएगा रिजल्ट