Anti-BJP front: शिव सेना सांसद संजय राउत ने सोमवार को कहा कि वो कांग्रेस के बिना कोई राजनीतिक मोर्चा नहीं बनाएंगे. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इस तीसरे मोर्चे का नेतृत्व केसीआर करेंगे. उन्होंने कहा कि शिव सेना पहली पार्टी थी जिसने कांग्रेस को साथ में लेकर चलने की बात कही थी.
संजय राउत ने कहा, ''हमने कभी नहीं कहा कि कांग्रेस के बिना राजनीतिक मोर्चा बनेगा. जिस समय ममता बनर्जी ने राजनीतिक मोर्चे का सुझाव दिया था, उस समय शिवसेना पहली राजनीतिक पार्टी थी जिसने कांग्रेस को साथ ले जाने की बात कही थी. केसीआर में सबको साथ लेकर नेतृत्व करने की क्षमता है.''
महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल की टिप्पणियों पर एक सवाल के जवाब में संजय राउत ने कहा, ‘‘उन्हें हमें सलाह देने की जरूरत नहीं है, उन्हें अपने पार्टी देखनी चाहिए जो हर दिन कमजोर हो रही है.’’ पाटिल ने दावा किया था कि राउत शिवसेना को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही संजय राउत ने कहा कि केसीआर और उद्धव ठाकरे ने विकास और देश की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की थी तथा दोनों मुख्यमंत्री और अन्य नेता जल्द ही दोबारा मुलाकात करेंगे.
आपको बता दें रविवार को तीसरा मोर्चा बनाने को लेकर कई राजनैतिक दिग्गज एक ही मंच पर साथ आए. इसके बाद से ही ये सवाल उठने के लग के आखिर बीजेपी के खिलाफ बन रहे इस थर्ड फ्रंट का नेतृत्व कौन करेगा? इसी सवाल के बाद संजय राउत की प्रतिक्रिया सामने आई है. यहां ये भी बता दें कि शरद पवार पहले ही यूपीए में कांग्रेस के नेतृत्व को लेकर कई सवाल उठा चुके हैं.
कांग्रेस की प्रतिक्रिया भी आई सामने
बीजेपी सरकार को हराने को लेकर बन रहे इस थर्ड फ्रंट का नेतृत्व कौन करेगा इसे लेकर कांग्रेस की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने इसे लेकर कहा कि वे तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के प्रयासों का स्वागत करती है, लेकिन क्षेत्रीय दलों की इस तरह की पहल कांग्रेस पार्टी के बिना सफल नहीं हो सकती. साथ ही इसके नेतृत्व को लेकर उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प है.
बीजेपी को नहीं पड़ेगा इससे फर्क
यह भी पढ़ें
Maharashtra: Shiv Sena बना रही तीसरा मोर्चा, रामदास अठावले बोले- नहीं पड़ेगा NDA पर कोई प्रभाव