Maharashtra: मुबंई के गेस्ट हाउस में ATS की रेड, मौके से अवैध हथियार के साथ 6 संदिग्ध गिरफ्तार
Mumbai Crime News: गणतंत्र दिवस से पहले केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. इसी क्रम में आतंकवाद निरोधक दस्ते ने मुंबई के एक गेस्ट में छापेमारी कर संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
ATS Raid in Mumbai Guest House: आर्थिक राजधानी मुंबई में एक इलाके में रेड कर आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) ने अवैध हथियार के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों के मुताबिक, एटीएस की रेड में गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं. एटीएस की कार्रवाई से गेस्ट हाउस में हड़कंप मच गया. फिलहाल इसमें मामले में एटीएस की टीम आरोपियों से पूछताछ के आधार पर आगे की जांच में जुट गई है.
दरअसल, इस संबंध में एटीएस अधिकारियों के सूचना मिली थी. जिसके एटीएस टीम ने मुंबई बोरीवली इलाके में स्थित एलोरा नाम के गेस्ट में छापेमारी करने पहुंची. इस दौरान एटीएस की टीम ने गेस्ट हाउस से 6 संदिग्धों को आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से एटीएस ने 3 अवैध हथियार के साथ 36 जिंदा कारतूस बरामद किए. ये सभी आरोपी राजधानी दिल्ली के रहने वाले हैं. आरोपी यहां क्यों आए थे और उनका क्या मकसद था, इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर एटीएस की टीम जांच में जुटी है.
केंद्रीय एजेंसिया अलर्ट
मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, इस महीने गणतंत्र दिवस और 22 जनवरी को अयोध्या स्थित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इसके ध्यान में रखते हुए आंतकवाद और संबंधित गतिविधियों को खिलाफ केंद्रीय एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं. आरोपियों की संदिग्ध गतिविधियों पर एटीएस की पहले से नजर थी. बोरीवली गेस्ट हाउस से गिरफ्तार सभी आरोपी दिल्ली के रहने वाले थे, उनके पास से 3 बंदूक के साथ 36 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. इससे आरोपियों के खतरनाक इरादे जाहिर होते हैं.
एटीएस सभी पहलुओं पर कर रही जांच
अधिकारी आरोपियों के मंसूबे, उनकी हिट लिस्ट में कौन शामिल है, उनके आतंकवादी संगठनों से कनेक्शन और उनकी पृष्ठभूमि सहित सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है. इसके अलावा अधिकारी आरोपियों से ये भी जानने की कोशिश कर रहे हैं कि उनके पास से बरामद हथियारों का वह कहां इस्तेमाल करने वाले थे. एटीएस अधिकारियों गिरफ्तार सभी आरोपियों में से किसी का भी नाम उजागर नहीं किया है. फ्री प्रेस में छपी खबर के मुताबिक, प्रथम दृष्टया आरोपियों के किसी आतंकवादी संगठन या अंडरवर्ल्ड से कोई संबंध नहीं है.
ये भी पढ़ें: