कांग्रेस के दिग्गज नेता शिवराज पाटिल की बहू अर्चना पाटिल बीजेपी में शामिल, देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में थामा दामन
Archana Patil Chakurkar Join BJP: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका लगा है. पार्टी के दिग्गज नेता शिवराज पाटिल की बहू अर्चना पाटिल चाकूरकर बीजेपी में शामिल हो गई हैं.
Archana Patil Chakurkar Join BJP: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल की बहू अर्चना पाटिल चाकुरकर ने शनिवार (30 मार्च) को बीजेपी का दामन थाम लिया है. मुंबई में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में अर्चना पाटिल चाकुरकर बीजेपी में शामिल हो गईं. इससे पहले शुक्रवार को अर्चना पाटिल चाकूरकर ने बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल की बहू अर्चना पाटिल चाकुरकर के देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात के बाद से ही उनके बीजेपी में जाने की अटकलें तेज हो गई थी.
अर्चना पाटिल चाकुरकर बीजेपी में शामिल
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल की बहू अर्चना पाटिल चाकुरकर ने मुंबई में महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस समेत कई और नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ''आज बहुत ख़ुशी की बात है कि अर्चना पाटिल ने बीजेपी में प्रवेश किया. उनका 30 सालों का सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अनुभव है. लातूर ज़िले के लिए ही नहीं बल्कि मराठवाड़ा के लिए भी अच्छा नेतृत्व मिला है. हमने 2019 में प्रस्ताव भी दिया था कि आप चुनाव लड़िए.''
#WATCH | Archana Patil Chakurkar, daughter-in-law of senior Congress leader and former Union Home Minister Shivraj Patil, joins Bharatiya Janata Party, in the presence of Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis, in Mumbai pic.twitter.com/mTwUfpZUBw
— ANI (@ANI) March 30, 2024
पहले से थी बीजेपी में शामिल होने की अटकलें
जानकारी के मुताबिक अर्चना के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें काफी पहले से ही लगाई जा रही थी. राजनीतिक गलियारों में ये भी चर्चा है कि कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए अशोक चव्हाण ने उनकी पार्टी में एंट्री को लेकर मध्यस्थता की थी, जिसके बाद अर्चना पाटिल चाकुरकर शनिवार को बीजेपी में शामिल हो गईं.
इससे पहले महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बसवराज पाटिल मुरुमकर ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया था. बसवराज पाटिल पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शिवराज पाटिल के बेटे हैं. बताया जाता है कि बसवराज पाटिल मुरुमकर की लिंगायत समुदाय के नेता के तौर पर पहचान है और इस समाज में उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है.
ये भी पढ़ें:
Exclusive: प्रफुल्ल पटेल का एबीपी शिखर सम्मेलन में बड़ा दावा, 'शरद पवार भी मानते थे कि कांग्रेस ने हमारे साथ...'