Maharashtra: महाराष्ट्र में निकाय चुनाव लड़ने की तैयारी में AAP, क्या MVA और BJP को होगा नुकसान?
Arvind Kejriwal: महाराष्ट्र के चुनाव में AAP ने एंट्री कर ली है. गोपाल इटालिया ने कहा, 'हम स्थानीय निकाय चुनाव पर फोकस कर रहे हैं, जिसकी शुरुआत में हम महाराष्ट्र में जीतने के लिए काफी आश्वस्त हैं'
Maharashtra Elections: आम आदमी पार्टी महाराष्ट्र से निकाय चुनाव लड़ने की योजना बना रही है, जिसमें कोल्हापुर नगर निगम चुनाव भी शामिल है, जो पिछले कुछ वर्षों से लंबित हैं, राजनीतिक संगठन के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव गोपाल इटालिया ने जानकारी देते हुए बताया, इटालिया के नेतृत्व में, आप ने उस दौड़ में अपने पहले प्रयास के दौरान गुजरात विधानसभा चुनाव में 27 सीटें जीती थीं. अब, पार्टी की महाराष्ट्र योजनाओं के सह-प्रभारी के रूप में इटालिया के साथ, आप ने अपनी पंढरपुर-रायगढ़ 'स्वराज्य यात्रा' पहले ही शुरू कर दी है, जो कुल सात जिलों से होकर गुजर रही है.
कोल्हापुर में AAP की रैली
बुधवार को रैली कोल्हापुर पहुंची थी और मिराजकर टिक्की में जनसभा का आयोजन किया गया था. इधर, इटालिया ने कहा कि आप की नीतियां जन-केंद्रित हैं और दावा किया कि वे विभाजनकारी चाल या कीचड़ उछालने की राजनीति में लिप्त नहीं हैं. “हम स्थानीय निकायों के चुनावों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जिसकी शुरुआत में हम महाराष्ट्र में जीतने के लिए काफी आश्वस्त हैं, क्योंकि यहां के लोग अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं से तंग आ चुके हैं. उनकी राजनीति जनता की विकास जरूरतों को पूरा करने में विफल रही है.”
आप की रैली सांगली जिले के इस्लामपुर और सतारा जिले के कराड में जाने का कार्यक्रम है. बाद में इसका समापन छत्रपति शिवाजी महाराज की ऐतिहासिक राजधानी दुर्ग स्थित रायगढ़ में होगा.
दिल्ली के बाद पंजाब में सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी की उम्मीदें काफी बड़ी है. आम आदमी पार्टी को कुछ दिन पहले ही राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिला है. इसके बाद से पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अपनी पार्टी के विस्तार को लेकर प्लानिंग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: NCP नेता जयंत पाटिल ने सीएम शिंदे के इस फैसले का किया समर्थन, बीजेपी पर साधा निशाना