दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर शरद पवार बोले- 'ये दिखाता है कि...'
Arvind Kejriwal Arrested: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के चीफ शरद पवार ने प्रतिक्रिया दी है.
Sharad Pawar on Arvind Kejriwal Arrest: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को ईडी ने आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार कर लिया है. सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के चीफ शरद पवार ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि विपक्ष को निशाना बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है.
शरद पवार ने कहा, "विपक्ष को निशाना बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों के बदले की भावना से किए जा रहे दुरुपयोग की कड़ी निंदा करता हूं, खासकर जब आम चुनाव नजदीक आ रहे हों. यह गिरफ्तारी दर्शाती है कि बीजेपी सत्ता के लिए किस हद तक गिर सकती है. अरविंद केजरीवाल के खिलाफ इस असंवैधानिक कार्रवाई के खिलाफ 'इंडिया' गठबंधन एकजुट है."
Strongly condemn the vindictive misuse of central agencies to target the opposition, especially as general elections loom. This arrest showcases the depth to which BJP will stoop for power. ‘INDIA’ stands united against this unconstitutional action against #ArvindKejriwal
— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) March 21, 2024
सुप्रिया सुले ने भी दिया समर्थन
वहीं शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने कहा, "मैं अरविंद केजरीवाल के साथ एकजुटता से खड़ी हूं. विपक्ष की आवाज को दबाने और बड़े पैमाने पर मतदाताओं को कमजोर करने के लिए बीजेपी सरकार के इशारे पर ईडी द्वारा यह एक और राजनीतिक रूप से प्रेरित गिरफ्तारी है.''
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) ने सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. आप ने साफ कर दिया है कि केजरीवाल इस्तीफा नहीं देंगे. वो जेल से ही सरकार चलाएंगे.
आप ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. हालांकि कब सुनवाई होगी, इसपर तस्वीर साफ नहीं हुई है.