अरविंद केजरीवाल को SC से मिली जमानत तो आदित्य ठाकरे बोले, 'इंडिया गठबंधन...'
Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को आज सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है. इसपर अब उद्धव गुट के नेता आदित्य ठाकरे की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.
Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनकी गिरफ्तारी के 51 दिनों के बाद अंतरिम जमानत मिल गई है. यह जमानत उन्हें शराब नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से 1 जून तक के लिए दी गई है. अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर उद्धव गुट के नेता आदित्य ठाकरे की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.
आदित्य ठाकरे ने कहा, "देश में तानाशाही शासन के खिलाफ अरविंद केजरीवाल जी को न्याय और राहत मिलना बदलाव की बयार का एक बड़ा संकेत है. वह सच बोलते रहे हैं और यही बात बीजेपी को नापसंद है. उन्हें और भारत के लिए इंडिया गठबंधन को और ताकत मिले. हम अपने संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करेंगे."
अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा शराब नीति घोटाले के संबंध में गिरफ्तार किया गया था और वे तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में थे.
अरविंद केजरीवाल दिल्ली और पंजाब में करेंगे चुनाव प्रचार?
लोकसभा चुनाव के बीच अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आने के बाद चुनाव प्रचार करेंगे. आम आदमी पार्टी की दिल्ली और पंजाब में सरकार है. दिल्ली में लोकसभा के चुनाव 25 मई 2024 को होंगे. इस दिन दिल्ली की सभी सात सीटों पर वोटिंग होगी. पंजाब में लोकसभा चुनाव 1 जून 2024 को होंगे. यह चुनाव एक ही चरण में संपन्न होगा. इस दिन पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा.
पीठ ने कहा कि ईडी की ‘प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट’ (ईसीआईआर) अगस्त 2022 में दर्ज की गई थी जबकि मुख्यमंत्री को इस साल 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया. पीठ ने ईडी से कहा, ‘‘वह डेढ़ साल तक बाहर रहे. उन्हें पहले या बाद में गिरफ्तार किया जा सकता था लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.’’ मेहता और राजू ने न्यायालय से जमानत शर्तें लागू करने का अनुरोध किया जिनमें यह भी शामिल हो कि केजरीवाल आबकारी नीति मामले के संबंध में कुछ नहीं कहेंगे.
ये भी पढ़ें: '...तो चारों शंकराचार्य को बुलाकर करवाएंगे राम मंदिर का शुद्धिकरण', बोले कांग्रेस नेता नाना पटोले