Sanjay Raut on Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कल एक लाख के निजी मुचलके पर राउत एवेन्यू कोर्ट ने जमानत दे दी. आज सीएम केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आ सकते हैं. इसपर अब उद्धव ठाकरे गुट के शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. 


संजय राउत ने कहा, "एक सीएम जिसके पास पूरी बहुमत है, जिसके पास दिल्ली जैसा राज्य है, जो केवल मोदी को बार-बार बस हराता है. इस बार भी उन्हें चुनाव के समय जेल में रखा. वो बिना किसी सबूत के पूरे तीन महीने तक जेल में रहे... और भी मंत्री जेल में हैं. हेमंत सोरेन भी जेल में है. मुंबई महाराष्ट्र के कई लोग हैं जो जेल में हैं."


राउत ने आगे कहा, "दिल्ली के पीएलएलए कोर्ट को धन्यवाद कि उनको रिहा किया. ईडी, मोदी और अमित शाह के कहने पर जो टेरेरिज्म करती है उसपर कोर्ट ने इनको फटकरा लगाई है. देश ने मोदी और अमित शाह को एक मेंडेट दिया है कि सुधर जाओ. अब देखना होगा क्या ईडी सुधर जायेगी जिसको इन्होंने हथियार की तरह इस्तेमाल किया है."


संजय राउत ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, "दिल्ली में हो, मुबंई हो, झारखंड में कहीं भी कोई सबूत नहीं है. केवल राजनीति द्वेष से गिरफ्तार किया है. बदले की भावना से ही लोगों को गिरफ्तार किया है...खास कर फडणवीस, पीएम मोदी और अमित शाह ने किया है. हमें भी बिना बात और सबूत के गिरफ्तार किया था. इनके साथ जो लोग हैं उनपर भी केस चल रहा है. उनपर एक्शन कब होगा."


नीट पर क्या बोले संजय राउत?
संजय राउत ने नीट मामले में भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. राउत ने कहा, नीट पर, संसद में चर्चा होगी. धर्मेंद्र प्रधान इसके मंत्री हैं. परीक्षा पर चर्चा हमेशा पीएम करते थे अब उनका मुंह बंद है.


ये भी पढ़ें: लोकसभा में हार के बाद पंकजा मुंडे पर बड़ा दांव लगा सकती है बीजेपी? मिले ये संकेत