अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने पर शरद पवार बोले, 'बेल ने इस भावना को पुष्ट कर दिया कि...'
Arvind Kejriwal Bail: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार ने शुक्रवार को कहा कि अरविंद केजरीवाल की जमानत से एक बात तो साफ है कि देश में लोकतंत्र की नींव अभी भी मजबूत है.
Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने पर एनसीपी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत से एक बात तो साफ है कि देश में लोकतंत्र की नींव अभी भी मजबूत है. सत्य की राह पर इतने दिनों की लड़ाई आज शुरू हुई.
पवार ने कहा, ''केजरीवाल की जमानत ने इस भावना को पुष्ट कर दिया कि लोकतांत्रिक देश में किसी को गलत तरीके से अपदस्थ करने की साजिश कभी सफल नहीं होगी.''
सुप्रिया सुले ने क्या कहा?
वहीं एनसीपी (एसपी) की सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, ''सत्यमेव जयते! हम अरविंद केजरीवाल को जमानत देने के लिए सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देते हैं!''
Satyamev Jayate! We thank the Hon’ble Supreme Court for granting bail to @ArvindKejriwal ji! The clear findings against the questionable timing of the arrest by CBI reflecting mala fide are noteworthy!
— Supriya Sule (@supriya_sule) September 13, 2024
जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्ज्वल भुइयां की पीठ ने केजरीवाल को 10 लाख रुपये के मुचलके और दो जमानत राशियों पर जमानत दी है. सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को मामले के संबंध में सार्वजनिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं करने का निर्देश दिया.
आज जेल से बाहर आएंगे अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार किया था. इसके बाद उन्हें लोकसभा चुनाव के समय 21 दिनों के लिए अंतरिम जमानत मिली. फिर उन्होंने सरेंडर किया. तब से सीएम जेल में हैं.
अब सीबीआई के मामले में उन्हें जमानत मिली है. आज वो शाम के करीब छह बजे तिहाड़ जेल से बाहर आ सकते हैं. उन्हें ईडी के मामले में 12 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी थी.
Arvind Kejriwal Bail: अरविंद केजरीवाल की जमानत पर वकील का रिएक्शन, 'उन्हें जब भी बुलाया...'