Sanjay Raut on Arvind Kejriwal ED Raid: ईडी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव और आम आदमी पार्टी से जुड़े अन्य लोगों के आवास सहित लगभग 10 स्थानों पर तलाशी कर रही है. ये जानकारी ANI ने सूत्रों के हवाले से दी है. इसपर अब उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है.
क्या बोले उद्धव गुट के सांसद संजय राउत?
शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "ED बीजेपी की एक्सटेंडेड ब्रांच है, RSS के बाद बीजेपी अगर किसी को मान है तो वह ED को मानती है. महाराष्ट्र, झारखंड, पश्चिम का खेल ED ने किया है... अजित पवार के बारे में तो खुद प्रधानमंत्री ने कहा था लेकिन ED वहां पहुंची?..." बता दें, केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी, बिभव कुमार और दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व सदस्य शलभ कुमार के अलावा कुछ अन्य लोगों के परिसरों की तलाशी ले रहे हैं.
दिल्ली में सीएम ईडी की रेड
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन के एक मामले की जांच के तहत मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार और आम आदमी पार्टी (आप) से जुड़े कुछ लोगों के परिसरों की तलाशी ली. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि छापेमारी के तहत राष्ट्रीय राजधानी के करीब 10 परिसरों की तलाशी ली जा रही है. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या यह तलाशी धन शोधन संबंधी जारी मौजूदा जांच के संबंध में है या किसी नए मामले से जुड़ी है.
केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी, बिभव कुमार और दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व सदस्य शलभ कुमार, पार्टी के राज्यसभा सदस्य और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एन डी गुप्ता के कार्यालय के अलावा कुछ अन्य लोगों के परिसरों की तलाशी ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Mufti Salman Azhari की गिरफ्तारी पर प्रकाश आंबेडकर ने उठाए सवाल, बोले- 'उसके भाषण और वीडियो की...'