Arvind Kejriwal: महाराष्ट्र पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल बोले- ऐसा आदमी देश नहीं चला सकता जो...
Arvind Kejriwal Maharashtra Visit: आज दिल्ली और पंजाब के सीएम भगवंत मान सहित सांसद-विधायक उद्धव ठाकरे से मिले. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विपक्ष ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है.
Arvind Kejriwal in Maharashtra: आज दिल्ली और पंजाब के सीएम अपने महाराष्ट्र के दौरे पर आये हुए हैं. इस दौरान उन्होंने शिवसेना (यूबीटी) के वरिष्ठ नेता उद्धव ठाकरे नेताओं से मुलाकात की है. इसके बाद सीएम अरविंद केजरीवाल और उद्धव ठाकरे ने एक जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कांफ्रेंस में उद्धव ठाकरे, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और और भगवंत मान एक साथ नजर आये.
क्या बोले उद्धव ठाकरे?
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उद्धव ठाकरे ने कहा, हम रिश्ते कमाने वाले लोग हैं राजनीति अपनी जगह है. प्रजातंत्र के लिए बचाने के लिए हम एकसाथ आए हैं.
#WATCH | We all have come together to save the country and democracy. I think we should not be called 'opposition' parties in fact they (Centre) should be called 'opposition' since they are against Democracy and Constitution: Former Maharashtra CM Uddhav Thackeray pic.twitter.com/gk3izB2sLZ
— ANI (@ANI) May 24, 2023
क्या बोले सीएम केजरीवाल और भगवंत मान?
इसके बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, 8 साल के बाद दिल्ली को अधिकार मिला था. जनतंत्र में चुनी हुई सरकार के पास पावर चाहिए. बीजेपी के लोग जज के खिलाफ मुहिम चलाते हैं. शिवसेना की सरकार को ईडी, और सीबीआई के जरिये गिराया गया. दिल्ली में भी हमारे विधायक को खरीदने के लिए आपरेशन लोटस चला.
ऐसा आदमी देश नहीं चल सकता जो इतना अहंकार में जी रहा है. पंजाब के राज्यपाल ने इस बार बजट सेशन नहीं होने दिया. राज्यसभा में अगर बिल गिर जाता है तो 2024 के बाद यह सरकार दोबारा नहीं आयेगी. पंजाब के सीएम और आप के वरिष्ठ नेता भगवंत मान ने कहा, लोकतंत्र खतरे में है. चुनी हुई सरकार को परेशान किया जा रहा है. बता दें, अगले साल देश में लोकसभा चुनाव 2024 होने वाला है जिसको लेकर विपक्ष एकजुट हो रहा है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: महाराष्ट्र से गायब हुई महिलाओं का क्या 'लव जिहाद' से कोई कनेक्शन? पढ़ें रूपाली चाकणकर का जवाब