Maharashtra Assembly Election 2024: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने पुणे में शरद पवार से मुलाकात की है. इस मुलाकात के दौरान आप सांसद संजय सिंह भी मौजूद रहे. विधानसभा चुनाव से पहले एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार की सुनीता केजरीवाल से मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है.


बताया जा रहा है कि दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई. महाविकास अघाड़ी की सहयोगी पार्टियों में शिवसेना-यूबीटी, कांग्रेस और एनसीपी-एसपी शामिल हैं. महायुति में बीजेपी, शिवेसना शिंदे गुट और अजित पवार गुट की एनसीपी है.


ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी को भी गठबंधन में जगह मिल सकती है. आम आदमी पार्टी के महाविकास अघाड़ी में शामिल होने से विपक्ष का कुनबा और बढ़ा हो जायेगा. निसर्ग मंगल कार्यालय में हुई बातचीत की जानकारी अभी बाहर नहीं आयी है. शरद पवार और सुनीता केजरीवाल के बीच विधानसभा चुनाव से पहले मुलाकात ने अटकलों को जन्म दे दिया है. अक्टूबर में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो सकता है.


महाराष्ट्र में मुलाकात की जारी है सियासत 


आधिकारिक घोषणा से पहले महाराष्ट्र की सियासत में वार पलटवार का सिलसिला जारी है. बता दें कि इस साल लोकसभा चुनाव आम आदमी पार्टी ने पंजाब को छोड़कर बाकी राज्यों में इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर लड़ा था. दिल्ली में बीजेपी ने इंडिया गठबंधन को करारी शिकस्त दी थी. हालांकि आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है.


मुंबई में 36 सीटों पर आम आदमी पार्टी उम्मीदवार उतारेगी. पार्टी कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू करने का आदेश दे दिया गया है. पिछले दिनों आम आदमी पार्टी की मुंबई अध्यक्ष प्रीति शर्मा मेनन ने कहा था कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव एक अलग विषय है. विधानसभा चुनाव स्थानीय मुद्दों पर लड़ा जायेगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए बना था. 


(इनपुट्स- नम्रता अरविंद दुबे)


ये भी पढ़ें-


'हेमंत सोरेन को तकलीफ...', चंपई सोरेन के BJP में जाने की अटकलों पर बोले संजय राउत