उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) के सांसद अरविंद सावंत के 'इंपोर्टेड माल' वाले बयान पर भारी विवाद हो गया है. मुंबादेवी से शिवसेना की उम्मीदवार शाइना एनसी ने सावंत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है. इस बीच सांसद ने सफाई देते हुए कहा कि इस शब्द का इस्तेमाल उन्होंने शाइना एनसी के लिए नहीं किया. बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश नहीं किया जाना चाहिए.


शाइना दोस्त हैं, उनका सम्मान करता हूं- सांवत


अरविंद सावंत ने सफाई देते हुए कहा कि शाइना एक दोस्त हैं जिनका वह सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा, "मैंने कभी उनका नाम नहीं लिया. मैंने सिर्फ इतना कहा कि जो बाहरी हैं, वो यहां पर काम नहीं कर सकते. हंगामा करना उन लोगों आदत है."


हमेशा महिलाओं का सम्मान किया- सावंत


शिवसेना (यूबीटी) के सांसद ने कहा कि वो 55 सालों से राजनीति में हैं और हमेशा महिलाओं का सम्मान किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि विरोधी उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं.


आप ऐसे अल्फाजों का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं- शाइना


वहीं, शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी ने कहा, “वो (अरविंद सांवत) महिलाओं का सम्मान नहीं कर सकते हैं. एक प्रोफेशनल महिला. जिसने अपनी जिंदगी में बहुत कुछ किया और इसके बाद राजनीति में आने का मन बनाया. उसके बारे में आप इस तरह के अल्फाजों का इस्तेमाल भला कैसे कर सकते हैं. इससे पहले हमने आपके लिए मोदी जी के नेतृत्व में काम किया. इसके बावजूद आपका हाल बेहाल है. आपने एक महिला को 'माल' कहकर बुलाया है. आपके इस बयान को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है. इस तरह का बयान अशोभनीय और निंदनीय है."


'आपकी धटिया मानसिकता दिखती है'


शिवसेना की नेता ने कहा, "ऐसे बयानों से आपकी घटिया मानसिकता साफ परिलक्षित होती है. इस तरह के बयान के जरिए आप अपने चरित्र को सार्वजनिक कर रहे हैं."


CM एकनाथ शिंदे की सीट पर दिलचस्प होगा मुकाबला, बेहद खास है वजह