Rahul Gandhi News: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार (1 जुलाई) को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर बरसे. उन्होंने बीजेपी पर देश में हिंसा, नफरत और डर फैलाने का आरोप लगाया. राहुल गांधी ने कहा, ''ये अहिंसा का देश है, ये डर का देश नहीं है. भगवान शिव कहते हैं- डरो मत, डराओ मत. वे अहिंसा की बात करते हैं. BJP के जो लोग अपने आप को हिंदू कहते हैं वे हर समय हिंसा और नफरत की बात करते हैं. आप हिंदू हैं ही नहीं.''


उनके इस बयान पर शिवसेना यूबीटी के सांसद ने तारीफ की है. उद्धव गुट के सांसद अरविंद सावंत ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा, ''आज मुझे एक बात अच्छी लगी. महात्मा गांधी का वाक्य है स्प्रिचुअलाइज्ड द पॉलिटिक्स. आज मैंने नेता प्रतिपक्ष (राहुल गांधी) का भाषण सुना, उन्होंने राजनीति को स्प्रिचुअलाइज्ड किया है. मैं उनकी तारीफ करता हूं.'' 


बीजेपी पर निशाना


शिवसेना यूबीटी के सांसद सावंत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ''चुनाव के दौरान जो कुछ भी हुआ, हमें बुरा लगा. पूरे देश में नफरत फैलाने की कोशिश हुई. ध्रुवीकरण करने की कोशिश हुई. हम भी हिंदू हैं, हमें गर्व है. इसका यह मतलब नहीं है कि हम दूसरे से घृणा करेंगे और हम घृणा फैलाकर दीवारें खड़ी करेंगे.''


उन्होंने कहा, ''देश के प्रधानमंत्री मंगलसूत्र की बात करते हैं, हमारे पार्टी को नकली कहा गया. हमारे आदरणीय नेता उद्धव ठाकरे पर भी लांछन लगाया गया.'' मुंबई दक्षिण से सांसद सावंत ने कहा कि राहुल गांधी, शरद पवार और उद्धव ठाकरे ने मिलकर इंडिया गठबंधन बनाया. 


अजित पवार पर निशाना


अरविंद सावंत ने एनसीपी के नेता अजित पवार की तरफ इशारा करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के वित्त मंत्री के ऊपर उन्होंने (बीजेपी) भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और जब वह उनकी पार्टी में चले गए तो तो उन्हें वित्त मंत्री बनाया. क्या वो करप्शन के अगेंस्ट में हैं?


CM एकनाथ शिंदे और अजित पवार की पार्टी के सांसदों ने पीएम मोदी से की मुलाकात, जानें क्या हुई बात?