Asaduddin Owaisi On Baba Siddique Murder: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का मामला अभी भी शांत नहीं हुआ है. इस बीच एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी सवाल उठाते हुए कहा कि बाबा सिद्दीकी को गोली मारी गई और कौन मारा ये अबतक नहीं बता पा रहे हैं. सुना है वो यूपी से किसी छोटे को पकड़कर ले आए हैं.
AIMIM प्रमुख ने आगे कहा, ''बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे का मास्टरमाइंड कौन है, ये बताओ. गोली क्यों मारी गई, वो बताओ. कोई कैसे इस तरह गोली मारकर भाग सकता है. वो क्या था बताओ फिर, कौन सा नाम दोगे''.
बहराइच से हुई शूटर शिवकुमार गौतम की गिरफ्तारी
अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में यूपी पुलिस STF और मुंबई क्राइम ब्रांच की ज्वाइंट टीम ने रविवार (10 नवंबर) को शूटर शिवकुमार (20) और उसके चार साथियों को उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के नानपारा से गिरफ्तार किया है. सोमवार को सभी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 19 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
पुलिस ने रिमांड के लिए कोर्ट में क्या कहा?
पुलिस ने कोर्ट से कहा कि वो इस मामले में फाइनेंसियल पहलुओं और वारदात में इस्तेमाल हथियार को लेकर जांच पड़ताल करना चाहती है. पुलिस ने कोर्ट को बताया कि आरोपी अनुराग कश्यप ने शिवकुमार को दो लाख रुपये दिये थे और इस पैसे के सोर्स की जांच करने की जरूरत है. पुलिस ने ये भी कहा कि शिवकुमार इस मामले में फरार आरोपी शुभम लोनकर के संपर्क में था और इसलिए लोनकर के बारे में जानकारी के लिए इससे पूछताछ जरूरी है.
बता दें कि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा ईस्ट में विधायक और उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
ये भी पढ़ें: