Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता मोहम्मद अरिफ (नसीम) खान ने हाल ही में पार्टी के स्टार प्रचारक के रूप में इस्तीफा दिया है. उन्होंने इसका कारण यह बताया कि विपक्षी महा विकास आघाड़ी (MVA) ने महाराष्ट्र में एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को नहीं उतारा है. इसके बाद AIMIM ने आरिफ नसीम खान को अपनी पार्टी से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है.


कांग्रेस नेता नसीम खान को AIMIM का ऑफर
एमआईएम (AIMIM) सांसद इम्तियाज जलील ने कांग्रेस नेता नसीम खान को एक खुला ऑफर दिया है. पार्टी ने उन्हें मुंबई से AIMIM के टिकट पर चुनाव लड़ने का न्योता दिया है. इम्तियाज जलील ने 'X' पर एक पोस्ट में लिखा कि "सिर्फ स्टार प्रचारक के पद से इस्तीफा क्यों? आपको उस पार्टी से इस्तीफा दे देना चाहिए जो केवल मुस्लिम वोट चाहती है लेकिन उनका नेतृत्व नहीं."


इम्तियाज जलील ने आगे लिखा, "नसीम खान भाई आप AIMIM के टिकट पर चुनाव क्यों नहीं लड़ते जो हम आपको मुंबई में देने के लिए तैयार हैं. यह एक अच्छा सौदा है, थोड़ा साहस दिखाइए और अवसर का लाभ उठाइए."


आरिफ नसीम खान ने इस बारे में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को एक पत्र भी लिखा है. पत्र में बताया कि वे लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार नहीं करेंगे. उन्होंने अपने पत्र में लिखा, "महाराष्ट्र में कुल 48 लोकसभा सीटों में से, MVA ने महाराष्ट्र में एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को नामित नहीं किया है". उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि "कई मुस्लिम संगठन, नेता और पार्टी के कार्यकर्ता महाराष्ट्र में उनसे उम्मीद कर रहे थे कि कांग्रेस कम से कम एक अल्पसंख्यक समुदाय के उम्मीदवार को नामित करेगी, लेकिन दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं हुआ."


आरिफ नसीम खान ने अपने पत्र में आगे लिखा, "इन सभी कारणों के कारण, मैं मुस्लिमों का सामना नहीं कर पाऊंगा और मेरे पास मुस्लिमों के लिए कोई उत्तर नहीं होगा".


ये भी पढ़ें: 'चुनाव आयोग का न्याय उल्टा है', PM मोदी के मंगलसूत्र वाले बयान पर भड़की उद्धव ठाकरे की शिवसेना