Mumbai North Central AIMIM Candidate: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टियों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है. मुंबई में लोकसभा का चुनाव का पांचवे चरण में होगा. इस बीच असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट से अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने रमजान चौधरी को टिकट दिया है. इस सीट पर उनका मुकाबला अब कांग्रेस और बीजेपी उम्मीदवार से होगा.
AIMIM नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा, "उनके कार्यकर्ता रमजान चौधरी मुंबई नॉर्थ सेंट्रल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. MVA की तरफ से किसी भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं देने के खिलाफ AIMIM ने चुनाव लड़ने का फैसला लिया है." मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट पर 20 मई 2024 को मतदान होगा. जिसके नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे. इसी दिन मुंबई की कुल छह सीटों पर मतदान होगा.
कुछ दिन पहले असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने MVA पर आरोप लगाया था कि उसने लोकसभा चुनाव में एक भी मुस्लिम नेता को टिकट नहीं दिया है. रमजान चौधरी युवा कांग्रेस कार्यकर्ता हैं जो कुछ साल पहले AIMIM से जुड़े हैं. इस सीट से बीजेपी के उज्जवल निकम और कांग्रेस से वर्षा गायकवाड़ उम्मीदवार हैं. वैसे तो ओवैसी की पार्टी का मुख्यालय हैदराबाद में है लेकिन महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु सहित कई राज्यों में इसकी महत्वपूर्ण उपस्थिति देखी जाती है.
मुंबई उत्तर मध्य सीट पर लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे
2019 के लोकसभा चुनाव में मुंबई उत्तर मध्य निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी की पूनम महाजन ने जीत हासिल की थी. इस साल बीजेपी ने उनका टिकट काटा है और उज्जवल निकल को उम्मीदवार बनाया है. पूनम महाजन को 486,672 वोट मिले थे. 53.97 फीसदी वोट के साथ वो विजय हुईं थी. दूसरे स्थान पर कांग्रेस (INC) की प्रिया दत्त रहीं थी. उन्हें कुल 356,667 वोट मिले थे. पूनम महाजन की जीत का अंतर 130,005 वोट था. पिछले लोकसभा चुनाव में इस निर्वाचन क्षेत्र में 53.67 फीसदी मतदान हुआ था.
ये भी पढ़ें: अमेठी से राहुल गांधी के नहीं लड़ने पर संजय राउत का बड़ा दावा, संजय निरुपम ने भी दिया बयान