AIMIM लड़ेगी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव? किसके साथ होगा गठबंधन, ओवैसी के नेता ने साफ किया रुख
AIMIM in Maharashtra: महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर AIMIM के पूर्व सांसद इम्तियाज जलील ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि हम राज्य में मजबूती के साथ इलेक्शन लड़ेंगे.
![AIMIM लड़ेगी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव? किसके साथ होगा गठबंधन, ओवैसी के नेता ने साफ किया रुख Asaduddin Owaisi Imtiaz Jaleel On Maharashtra Assembly Elections AIMIM in Alliance AIMIM लड़ेगी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव? किसके साथ होगा गठबंधन, ओवैसी के नेता ने साफ किया रुख](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/14/81cdce51773f7171d6877dc3784036fa1720952896680957_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों की गतिविधियां तेज हो गई हैं. इस एआईएमआईएम के नेताओं ने दावा किया है कि महाराष्ट्र में इस बार चुनाव मजबूती के साथ लड़ेंगे. एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि महाराष्ट्र की राजनीति में उनकी पार्टी बहुत बड़ा रोल प्ले करने वाली है.
इस दौरान AIMIM के पूर्व सांसद इम्तियाज जलील ने विधानसभा चुनाव को लेकर कहा, ''आज के दिन हमने रिव्यू लिया है कि कहां कहां पर हम स्ट्रांग हो सकते हैं. अभी नंबर तो नहीं बता सकूंगा. यकीनन हम कई जगहों पर इलेक्शन लड़ेंगे और मजबूती के साथ लड़ेंगे.''
AIMIM का किसके साथ होगा गठबंधन?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा, ''आज के पोजिशन के अंदर तो हम अकेले हैं. अगर कही पर कोई अलायंस की बात होती है. कही से कुछ चर्चा शुरु होती है उसे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के साथ चर्चा करके निर्णय लिया जाएगा. लेकिन अभी किसी के साथ बातचीत शुरु नहीं हुई है. AIMIM को भले ही आप अलग नजरिए से देखते हैं. लेकिन हमारे साथ आज अलग-अलग जाति धर्म और मजहब के लोग हैं. वो AIMIM के साथ जुड़ रहे हैं.''
इम्तियाज जलील ने ये भी कहा कि आने वाले वक्त के अंदर राजनीति में काफी कुछ बदलाव देखने को मिलेगा. हर दिन कुछ न कुछ महाराष्ट्र के अंदर पॉलिटकल डेवलपमेंट हो रहा है. आगे आने वाले दिनों में बहुत कुछ बदलाव होने वाला है. तो इस बात का निर्णय लिया जाएगा कि किसे साथ लेकर चलना है''.
लोकसभा चुनाव नतीजों पर ओवैसी ने क्या कहा?
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ''मैं जरांगे पाटिल साहेब की बड़ी इज्जत करता हूं और मैं उनको मुबारकबाद भी देता हूं कि उनके आंदोलन की वजह से मराठवाड़ा में 8 मराठा एमपी कामयाब हुए. महाराष्ट्र में एक भी मुसलमान एमपी नहीं है. महाराष्ट्र में ओबीसी समुदाय के एमपी जीतकर आए. मगर एक भी मुसलमान एमपी नहीं जीता. तो ये भारत की जो हमारी जम्हूरियत है. ये रिप्रजेंटेटिव फॉर्म ऑफ डेमोक्रेसी है.''
उन्होंने कहा, ''महाराष्ट्र में हर समाज का एमपी जीतकर आया और एक समाज से उम्मीदवार नहीं जीता तो वो मुस्लिम समाज है. तो ये बात तमाम जिम्मेदारों को सोचने की जरुरत है. औरंगाबाद से इम्तियाज जलील साहेब को कामयाबी नहीं मिली, इसका ना सिर्फ महाराष्ट्र के मुस्लिम समाज में एक गम है या गुस्सा है कि सभी ने मिलकर हराने का काम किया है. सवाल है कि मुस्लिम समाज अगर सभी को वोट डाल रहे हैं तो हमको वोट क्यों नहीं डालते हैं.''
ये भी पढ़ें: Maharashtra News: एमएलसी चुनाव में क्रॉस वोटिंग को लेकर भड़के नाना पटोले, कहा- 'कांग्रेस के गद्दारों की...',
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)