Asaduddin Owaisi on Kolhapur Mosque Dispute: महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में एक मस्जिद में तोड़फोड़ करने का मामला तूल पकड़ रहा है. दरअसल, एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ऐतिहासिक विशालगढ़ किले को कथित तौर पर 'अतिक्रमण से मुक्त' कराने के अभियान के तहत यह तोड़फोड़ करने का दावा किया जा रहा है. इतना ही नहीं, सोमवार 15 जुलाई को यहां हिंसा भड़क गई और आगजनी के साथ पुलिस पुर पथराव किया गया.


इस मामले में अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) भी नाराज दिख रहे हैं. उन्होंने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा कि यह एक किस्म से मस्जिद पर आतंकी हमला है.


महाराष्ट्र में इसी साल के अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "6 दिसंबर लगातार दोहराया जा रहा है. मुसलमानों के घर में घुसकर पैसों और जेवरों को लूटा गया. हम विश्वगुरू बनना चाह रहे हैं और मस्जिद पर खड़े हो कर गिराने की कोशिश कर रहे हैं. आने वाले विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम को जिताइए ताकि आपकी बात उठाई जा सके."


असदुद्दीन ओवैसी का शिंदे सरकार पर हमला
एआईएमएआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने महायुति गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, "जो पार्टियां कह रही थीं कि उनकी मोरल विक्ट्री हुई है, आज इसपर मुंह नहीं खोल रहे हैं. महाराष्ट्र के अंदर पिछले 8 महीने से इतना सबकुछ हो रहा है, लेकिन वहां की शिंदे सरकार चुप है. अगर यही किसी और धर्म के धार्मिक स्थलों के उपर हमला होता तो कितने के घरों पर बुलडोजर चल चुका होता."


कोल्हापुर मामले में शिंदे सरकार की बैठक
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने इस मामले में बयान दिया, 'कोल्हापुर जिले के शिरोल तालुका में बड़ी मात्रा में सैलाइन लैंड है. हम उक्त तालुका को खारा और वेट लैंड मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. पूर्व राज्य मंत्री ए. कोल्हापुर के जिला कलेक्टर राजेंद्र पाटिल यद्रवकर और अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. जल्द ही उचित कदम उठाए जाएंगे.'






कोल्हापुर में हुआ पुलिस पर पथराव, 500 लोगों के खिलाफ केस
जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार 15 जुलाई को महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के विशालगढ़ किले में अतिक्रमण रोधी अभियान हिंसक हो गया. यहां पर भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया और प्रॉपर्टी को भी नुकसान पहुंचाया, आगजनी भी हुई. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, इस संबंध में 500 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. वहीं, 21 लोग अरेस्ट हुए हैं. 


यह भी पढ़ें:अनंत अंबानी की शादी में बम की धमकी को लेकर मुंबई पुलिस का एक्शन, गुजरात का इंजीनियर गिरफ्तार