महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव पर असदुद्दीन ओवैसी ने दिया बड़ा संकेत, प्रकाश आंबेडकर पर कही ये बात
Asaduddin Owaisi News: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि प्रकाश आंबेडकर से उनकी कोई बात नहीं हुई है. राज ठाकरे और गृहमंत्री अमिश शाह के मुलाकात पर भी उन्होंने राय दी.
![महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव पर असदुद्दीन ओवैसी ने दिया बड़ा संकेत, प्रकाश आंबेडकर पर कही ये बात Asaduddin Owaisi on Maharashtra Lok Sabha Election Prakash Ambedkar Imtiyaz Jaleel महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव पर असदुद्दीन ओवैसी ने दिया बड़ा संकेत, प्रकाश आंबेडकर पर कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/20/70b10dd6a69bb7a8c04653ac7fda6bb61710950778128129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एआईएमआई चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर में मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि इम्तियाज जलील जल्द ही आधिकारिक तौर पर यह भी घोषणा करेंगे कि महाराष्ट्र में कौन सा उम्मीदवार खड़ा होगा. इस तरह से ओवैसी ने ये संकेत दिया कि महाराष्ट्र में उनकी पार्टी और उम्मीदवारों का एलान कर सकती है. इम्तियाज जलील को औरंगाबाद से उम्मीदवार घोषित किया जा चुका है. वो 2019 में इसी सीट से सांसद चुने गए थे.
अमित शाह और राज ठाकरे की मुलाकात पर क्या कहा?
वहीं, राज ठाकरे और अमित शाह की मुलाकात पर उन्होंने कहा, "मुझे किसी से मिलने से कोई लेना-देना नहीं है. लेकिन मुझे यहां एक बात जरूर याद आई कि कुछ दिन पहले राज ठाकरे ने इसे एलईडी स्क्रीन पर वीडियो के रूप में डाला था. इसलिए मुझे नहीं पता कि वह तस्वीर अब खत्म हो गई है या नहीं."
सुशील कुमार शिंदे की बेटी परिणीति लड़ेंगी लोकसभा चुनाव? इस सीट से टिकट मिलना तय
इम्तियाज जलील फिर जीतेंगे, ओवैसी का दावा
असदुद्दीन ओवैसी ने भरोसा जताया कि इम्तियाज जलील एक बार फिर औरंगाबाद से सांसद चुने जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रकाश आंबेडकर से हमारी अभी तक कोई बातचीत नहीं हुई है. उन्होंने कहा, "मैं और इम्तियाज जलील पार्टी के कुछ पदाधिकारियों के साथ मिलकर पार्टी के लिए अच्छा काम कर रहे हैं."
इलेक्टोरल बॉन्ड पर क्या कहा?
इलेक्टोरल बॉन्ड पर उन्होंने कहा, "सभी पार्टियों को करोड़ों रुपये मिले लेकिन हमें एक भी रुपया नहीं मिला. कहा जाता है कि आप बीजेपी की बी टीम हैं. फिर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि मैं खाऊंगा नहीं, ना खाने दूंगा. सबसे ज्यादा बिजली बांड हैदराबाद में खरीदे जाते हैं लेकिन हम हैदराबाद से हैं और हम भी भूखे मर रहे हैं." बता दें कि महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटे हैं. एआईएमआईएम ने बिहार की किशनगंज सीट पर भी अपना उम्मीदवार उतार चुकी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)