Maharashtra News: औरंगाबाद से पार्टी के लोकसभा सदस्य इम्तियाज जलील ने शनिवार को बताया कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) 25-26 फरवरी को ठाणे जिले के मुंब्रा में दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित करेगी. जलील ने बताया कि तेलंगाना के सांसद और पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के नेतृत्व में जिला और शहर इकाई के प्रमुख तथा अन्य पदाधिकारी विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे एवं देश की मौजूदा स्थिति पर कुछ प्रस्ताव पारित करेंगे.


'मुंब्रा में हमारे बहुत सारे समर्थनक'
उन्होंने बताया, “हमने महसूस किया कि हमें इस तरह की राष्ट्रीय स्तर की बैठकें आयोजित करनी चाहिए और मुंब्रा को एक आदर्श स्थान के रूप में चुना जाना चाहिए क्योंकि शहर में हमारे बहुत सारे समर्थक हैं. हमने इसे दिल्ली और औरंगाबाद में आयोजित करने के बारे में भी सोचा था.”


'राज्य में सभी तरह के चुनाव लड़ने की योजना बना रही पार्टी'


जलील ने बताया कि उनकी पार्टी अब से महाराष्ट्र में सभी निकाय, राज्य और आम चुनाव लड़ने की योजना बना रही है. मुंबई, ठाणे, पुणे, नासिक और औरंगाबाद सहित महाराष्ट्र के कई शहरों में 2023 की शुरुआत से निकाय चुनाव होने हैं. बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी लगातार अपनी पार्टी को विस्तार देने में लगे हुए हैं. 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर एक बार फिर से एआईएमआईएम की राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. ओवैसी हर प्रदेश में विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. साल 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को 2 सीटें मिली थीं.


राजस्थान के चुनावों पर भी पार्टी की नजर


राजस्थान में इस साल होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर ओवैसी एकदम एक्टिव मोड में आ गए हैं. वह लगातार राजस्थान का दौरा कर रहे हैं. इस चुनावी साल में ओवैसी की राजस्थान के भरतपुर और हरियाणा बॉर्डर से लगे इलाकों में मुस्लिम वोटरों पर नजर है. हरियाणा के भिवानी में दो मुस्लिम युवकों की हुई हत्या को लेकर ओवैसी लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं और पीड़ित परिवारों के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं. बता दें कि राजस्थान के मेवात और हरियाणा के नूंह, पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका में मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका निभाते हैं और दोनों में से किसी भी राज्य में होने वाले चुनावों पर इनका अच्छा खासा प्रभाव रहता है.


यह भी पढे़ं:


Maharashtra Politics: उद्धव गुट पर भड़के गृह मंत्री अमित शाह, कहा- चुनाव आयोग ने कर दिया दूध का दूध पानी का पानी