महाराष्ट्र के किस हॉस्पिटल में होगा आसाराम बापू का इलाज? पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
Asaram Bapu Health: जोधपुर जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम बापू को हृदय रोग के इलाज के लिए रायगढ़ जिले के खोपोली में स्थित माधवबाग मेडिकल फेसिलिटी में लाया गया है.
![महाराष्ट्र के किस हॉस्पिटल में होगा आसाराम बापू का इलाज? पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा Asaram Bapu has been brought to Madhavbagh Medical Facility Khopoli of Raigad for the treatment ann महाराष्ट्र के किस हॉस्पिटल में होगा आसाराम बापू का इलाज? पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/29/ca9dfc9b4c20e9a318ccaa00afee3e9f1724915536602359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Asaram Bapu News: नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में जोधपुर केंद्रीय कारागार में उम्रकैद की सजा काट रहे स्वयंभू बाबा आसाराम बापू को हृदय संबंधी बीमारी के इलाज के लिए महाराष्ट्र में रायगढ़ जिले के खोपोली में एक अस्पताल में लाया गया है.
आयुर्वेदिक अस्पताल में होगा आसाराम बापू का इलाज
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आसाराम (83) को मंगलवार को पुलिस सुरक्षा में रात करीब आठ बजे मुंबई से करीब 70 किलोमीटर दूर खोपोली में एक आयुर्वेदिक अस्पताल के हृदय देखभाल क्लीनिक में लाया गया. उन्होंने बताया कि आसाराम का अगले सात दिन तक इस चिकित्सा केंद्र में हृदय संबंधी बीमारी के लिए उपचार किया जाएगा. आसाराम का माधवबाग मेडिकल फैसिलिटी में इलाज होगा.
आसाराम को सितंबर 2013 में गिरफ्तार किया गया था. राजस्थान उच्च न्यायालय ने 13 अगस्त को आसाराम को महाराष्ट्र के एक आयुर्वेदिक अस्पताल में पुलिस हिरासत में उपचार कराने की अनुमति दी थी. इसके बाद उसे विमान से मुंबई लाया गया. उसके साथ जोधपुर पुलिस का एक दल और दो सहायक हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुंबई हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद आसाराम को खोपोली में स्थित अस्पताल ले जाया गया.
उन्होंने बताया कि सुरक्षा के तौर पर अस्पताल में रायगढ़ पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. राजस्थान उच्च न्यायालय ने आसाराम को पैरोल देते हुए कुछ शर्तें लगायी थीं जिसके तहत चार पुलिसकर्मी उसके साथ रहेंगे. उसके साथ दो सहायकों को आने की भी अनुमति दी गयी थी. इससे पहले, उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय ने स्वास्थ्य आधार पर आसाराम की सजा को निलंबित करने की याचिकाएं खारिज कर दी थीं.
उसे 2013 में अपने आश्रम में एक किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में इंदौर में गिरफ्तार किया गया था और 2018 में एक विशेष बाल यौन अपराध संरक्षण (पोक्सो) अदालत ने उसे सजा सुनायी थी. गुजरात की एक अदालत ने जनवरी 2023 में एक महिला अनुयायी से जुड़े एक दशक पुराने यौन शोषण मामले में उसे दोषी ठहराया था तथा उम्रकैद की सजा सुनायी थी. सूरत की पीड़िता ने आसाराम पर 2013 में उसके आश्रम में बार-बार उससे दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)