Mumbai News: आशीष शेलार ने डब्बावालों के लिए रेलवे स्टेशन से दूर कल्याण केंद्र स्थापित करने की आलोचना की
Maharashtra: महाराष्ट्र के विधायक एवं BJP के नेता आशीष शेलार ने सोमवार को डब्बावालों के लिए उपनगरीय रेलवे स्टेशन से दूर कल्याण केंद्र स्थापित करने के बृहन्मुंबई महानगरपालिका(BMC) के कदम की आलोचना की.
Maharashtra: महाराष्ट्र के विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता आशीष शेलार ने सोमवार को डब्बावालों के लिए उपनगरीय रेलवे स्टेशन से दूर कल्याण केंद्र स्थापित करने के बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के कदम की आलोचना की. शेलार ने दावा किया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई, तो वह डब्बावालों के लिए नया कल्याण केंद्र स्थापित करेगी.
शेलार ने दावा किया कि यह कल्याण केंद्र सामुदायिक सभागार में बने एक कोविड-19 टीकाकरण केंद्र को बंद करके बनाया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह डब्बावालों के साथ ‘धोखाधड़ी’ है. शेलार ने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा जब सत्ता में आएगी, तब वह डब्बावालों के लिए नया भवन बनाएगी. यह भवन उन डब्बावालों को उचित सम्मान देगा, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मीडिया से भी सराहना हासिल की है.’’ मुंबई में पांच हजार से अधिक डब्बावाले टिफिन आपूर्ति सेवा का संचालन करते हैं. इसके लिए कई डब्बावाले उपनगरीय रेल सेवा का भी सहारा लेते हैं.
उर्दू भवन रेल्वे स्टेशनच्या जवळ, मात्र डबेवाला भवन खारला एका कोपऱ्यात रहिवासी इमारतीमधील समाज मंदिरात कोंबले, तेही लसीकरण केंद्र बंद करुन..
— Adv. Ashish Shelar - ॲड. आशिष शेलार (@ShelarAshish) March 7, 2022
डबेवाल्यांची ही फसवणूकच
जरा थांबा..
आंतरराष्ट्रीय ख्यातीच्या मुंबईच्या डबेवाल्यांचे भवन भाजपा सत्तेत आल्यावर सन्मान होईल अशा ठिकाणी उभारेल!
बता दें कि शिवसेना के नेतृत्व वाली बीएमसी ने रविवार को उपनगर खार में ‘डब्बेवाला भवन’ का उद्घाटन किया था. शेलार ने सोमवार को ट्वीट किया कि उर्दू भवन एक रेलवे स्टेशन के पास बनाया गया है, लेकिन ‘डब्बेवाला भवन’ मुंबई के खार इलाके में खोला गया है. विधायक ने कहा कि यह उपनगरीय स्टेशन से बहुत दूर है और एक आवासीय सोसायटी के सामुदायिक सभागार में स्थित है.
यह भी पढ़ें