Ashok Chavan On PM Modi Cabinet: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद केंद्र में एनडीए की सरकार बन गई है. सभी मंत्रियों को उनके विभागों का बंटवारा भी हो चुका है. हालांकि मोदी कैबिनेट में शामिल होने या न होने का सवाल अभी भी नेताओं से पूछे जा रहे हैं. इस बीच बीजेपी नेता अशोक चव्हाण से भी केंद्र सरकार में शामिल होने को लेकर सवाल किया गया. इस पर उन्होंने स्पष्ट तौर से कहा कि ये पूरी तरह से प्रधानमंत्री पर निर्भर करता है वो किसे कैबिनेट में शामिल करते हैं.


बीजेपी नेता अशोक चव्हाण ने कहा, ''जब मैं बीजेपी में शामिल हुआ तो मैंने कोई मांग नहीं की. कैबिनेट में किसी को शामिल करना पूरी तरह से पीएम पर निर्भर करता है और मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. जहां भी रहूंगा मैं काम करुंगा''




महाराष्ट्र में अब विधानसभा चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं. इस बीच बीजेपी के राज्यसभा सांसद अशोक चव्हाण और शिवसेना सांसद संदीपन भुमरे ने अंतरवाली सराती में 5 जुलाई को मराठा प्रदर्शनकारी मनोज जारांगे पाटिल से मुलाकात की. एबीपी माझा के मुताबिक अशोक चव्हाण और मनोज जारांगे पाटिल की बैठक में दो घंटे तक चर्चा हुई. इस बीच चर्चा के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. 


अशोक चव्हाण ने क्या कहा? 
 
अशोक चव्हाण ने कहा, ''हम सभी चाहते हैं कि यह मसला जल्द से जल्द खत्म हो. हमारी चर्चा में कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई. सरकार और मनोज जारांगे के बीच समन्वय की जरूरत है. अशोक चव्हाण ने कहा है कि सरकार और मनोज जारांगे के बीच समन्वय जरूरी है और हमें लगता है कि यह मामला जल्द खत्म होना चाहिए, इसलिए हम बातचीत के मकसद से आए हैं''.


बता दें कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण 13 फरवरी 2024 को औपचारिक रूप से बीजेपी में शामिल हो गए थे और अपनी नई राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी. बीजेपी ने उन्हें राज्यसभा के लिए टिकट दिया था और उच्च सदन में भेजा. चव्हाण ने अचानक कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी. वो करीब 40 वर्षों से अधिक समय से कांग्रेस के साथ जुड़े हुए थे.


ये भी पढ़ें:


महाराष्ट्र के बारामती में एक साथ पवार परिवार! एक बैनर पर शरद पवार और अजित पवार, पोस्टर वायरल