Ashok Chavan Statement: अशोक चव्हाण आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं. कल ही उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. इस दौरान महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, आशीष सेलार मौजूद रहे. बीजेपी में शामिल होने के बाद अशोक चव्हाण की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा, 'मेरे लिए कांग्रेस पार्टी छोड़ने का फैसला लेना आसान नही था... ये एक दिन में लिया गया फैसला नहीं है. ये बात सच है कि कांग्रेस पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया... फिर इस बात को भी कोई नहीं नकार सकता है कि जब तक मैं पार्टी में था तब तक मैंने भी पार्टी के लिए बहुत कुछ किया. मैंने पार्टी के लिए क्या कुछ किया ये कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व को अच्छे से पता है.
अशोक चव्हाण ने कांग्रेस को दिया बड़ा झटका
चव्हाण ने सोमवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. बीजेपी में शामिल होने से पहले चव्हाण ने कहा था, 'आज मेरे जीवन के नए राजनीतिक करियर की शुरुआत है.' जब चव्हाण से यह पूछा गया कि क्या उन्हें वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने कोई फोन किया, तो उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया. बता दें, पूर्व मुख्यमंत्री एस बी चव्हाण के बेटे अशोक चव्हाण (65) ने सोमवार को इस बात पर जोर दिया कि कांग्रेस छोड़ना उनका स्वतंत्र फैसला है और उन्होंने अपने इस फैसले का कोई विशेष कारण नहीं बताया है.
ये नेता भी दे चुके हैं झटका
महाराष्ट्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं बाबा सिद्दीकी और मिलिंद देवड़ा ने भी कुछ दिन पहले पार्टी छोड़ दी थी. चव्हाण मराठवाड़ा क्षेत्र के नांदेड़ जिले के रहने वाले हैं. वह 2014-19 के दौरान कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख भी थे.उन्होंने भोकर विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया था और वह नांदेड़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद भी रह चुके हैं.