Ashok Chavan Joins BJP: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम आज (मंगलवार 13 फरवरी) को डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए. कांग्रेस में 38 साल के कार्यकाल के बाद बीजेपी में शामिल होने के कुछ ही देर बाद अशोक चव्हाण की मंच पर बोलते समय जुबान फिसल गई. अशोक चव्हाण ने गलती से मुंबई बीजेपी प्रमुख आशीष शेलार को "मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष" कह दिया. जिस पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अन्य लोग हंसने लगे. यह घटना तब हुई जब चव्हाण आज मुंबई में बीजेपी में शामिल होने के बाद मीडिया को संबोधित कर रहे थे. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.


जोर-जोर से हंसने से पहले महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस उन्हें सुधारते नजर आए. गलती के लिए माफी मांगते हुए चव्हाण ने कहा, "मैं अभी बीजेपी में शामिल हुआ हूं. इसलिए गलती हो गई. मैं कांग्रेस में 38 साल के बाद बीजेपी में शामिल होकर एक नई यात्रा शुरू कर रहा हूं."


देखें अशोक चव्हाण का ये वीडियो






चव्हाण ने आगे कहा, वह हमेशा "सकारात्मक राजनीति" का हिस्सा रहे हैं. "प्रधानमंत्री ने 'सबका साथ, सबका विकास' का संकल्प लिया है. कभी-कभी मुझ पर उनका विरोध नहीं करने का आरोप लगाया गया. लेकिन मैंने हमेशा सकारात्मक राजनीति की है."


क्या बोले देवेंद्र फडणवीस?
इस मौके पर बोलते हुए देवेंद्र फडणवीस ने अशोक चव्हाण की तारीफ की. फडणवीस ने कहा, आज बहुत खुशी का दिन है. प्रदेश में एक वरिष्ठ नेतृत्व बीजेपी में प्रवेश कर रहा है. जिन्होंने लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है. फडणवीस ने आगे कहा कि अशोक चव्हाण, जो विभिन्न मंत्री पदों पर रहे और दो बार राज्य के मुख्यमंत्री बने, आज बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. देवेन्द्र फडणवीस ने यह भी कहा कि हम अच्छी तरह जानते हैं कि अशोक चव्हाण की मदद कहां लेनी है.


ये भी पढ़ें: Ashok Chavan: बीजेपी में शामिल होने के बाद अशोक चव्हाण की पहली प्रतिक्रिया, 'कांग्रेस पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया, फिर...'