Ashok Chavhan on Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुंबई के शिवाजी पार्क में बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. कुछ दिन पहले कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए अशोक चव्हाण को भी राहुल गांधी ने मंच से अपने निशाने पर लिया. इसपर बीजेपी नेता ने पलटवार किया है.


महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद अशोक चव्हाण का नाम लिए बिना राहुल गांधी ने कहा, "मैं नाम नहीं लेना चाहता, लेकिन इस राज्य के एक वरिष्ठ नेता ने कांग्रेस छोड़ दी. रोते हुए उन्होंने मेरी मां से कहा सोनिया जी, मुझे कहने में शर्म आ रही है, मुझमें इन लोगों से लड़ने की ताकत नहीं है और मैं जेल नहीं जाना चाहता."


क्या बोले अशोक चव्हाण?


इसपर अब बीजेपी के राज्यसभा सांसद अशोक चव्हाण ने कहा कि मैंने इस्तीफे के वक्त सोनिया गांधी से मुलाकात नहीं की थी. चव्हाण ने कहा, ''राहुल गांधी ने किसी का नाम नहीं लिया है. अगर मेरे बारे में कहना होगा तो मैं इतना कहना चाहता हूं कि यह बेबुनियाद है. इसमें कोई सच्चाई नहीं है.''


अशोक चव्हाण ने कहा, ''जब तक हमने पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया, तब तक मैंने पार्टी मुख्यालय में बैठकें ली और काम किया. अगले दिन जब मैंने विधायक पद से इस्तीफा दिया, तभी ये बात निकली कि मैं पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं. यह पहले से किसी को नहीं पता था कि मैं इस्तीफा देने जा रहा हूं.''


उन्होंने आगे कहा, ''मैं सोनिया गांधी से मिला नहीं हूं, मैंने दिल्ली में मुलाकात नहीं की. चुनाव की वजह से इस तरह के दावे किए जा रहे हैं, दावे बेबुनियाद हैं.''






राहुल गांधी ने मुंबई में रविवार को विशाल भीड़ को संबोधित करते हुए कहा, ''हम एक शक्ति से लड़ रहे हैं. अब सवाल यह है कि वह शक्ति क्या है. एक राजा की आत्मा ईवीएम, ईडी (प्रवर्तन निदेशालय), सीबीआई, आयकर में कैद है.''


ये भी पढ़ें: 'इंडिया' गठबंधन की रैली पर शिंदे गुट का हमला, 'उद्धव ठाकरे ने राहुल गांधी...', तेजस्वी की तारीफ की!