Maharashtra Politics: महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी के बयान पर अशोक चव्हाण की प्रतिक्रिया, बोले- ‘मेरी ईमानदारी पर कोई...’
Ashok Chavan News: महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला के बयान पर अशोक चव्हाण ने प्रतिक्रिया दी है है. उन्होंने कहा कि जहां तक पार्टी की विश्वसनीयता का सवाल है तो मुझे कोई शिकायत नहीं है.
Maharashtra News: महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला के बयान पर बीजेपी नेता अशोक चव्हाण का बयान आया है. अशोक चव्हाण ने कहा कि कि कांग्रेस ने उन्हें सब कुछ दिया है और उन्होंने भी कांग्रेस के लिए बहुत कुछ किया है. यह दोनों तरह से है. उन्होंने कहा कि अशोक चव्हाण ने पार्टी के लिए काम किया है. अशोक चव्हाण ने 2010 में सीएम के रूप में 82 विधायकों का बहुमत दिया था और 26/11 के बाद महाराष्ट्र में सरकार वापस लाई थी, फिर भी बहुत सारी समस्याएं हुईं.
अशोक चव्हाण ने आगे कहा, "मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, कोई भी मेरी ईमानदारी पर संदेह नहीं कर सकता." उन्होंने आगे कहा कि जहां तक पार्टी की विश्वसनीयता का सवाल है तो मुझे कोई शिकायत नहीं है, लेकिन यह महसूस होता है कि सेवाओं को मान्यता देने की जरूरत है.
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष की भी आई थी प्रतिक्रिया
पूर्व सीएम अशोक चव्हाण को बीजेपी से राज्यसभा भेजे जाने पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले की भी प्रतिक्रिया आई थी. उन्होंने कहा कि बेचारे बीजेपी के कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर दूसरी पार्टी से आयात किए गए नेता को बीजेपी महाराष्ट्र चुनाव लड़वाना चाहती है जिनका बीजेपी में कोई जनाधार नहीं. शायद इसलिए ही बीजेपी अन्य पार्टियों को तोड़कर अपने साथ जोड़ती है. उनके खाने के दांत अलग और दिखाने के अलग है.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra | On Maharashtra Congress in-charge Ramesh Chennithala's statement, BJP leader Ashok Chavan says, "Congress has given everything to Ashok Chavan and Ashok Chavan has also done a lot of things for the Congress. It is both ways. Ashok Chavan has worked… pic.twitter.com/eOcWtn6wO8
— ANI (@ANI) February 15, 2024 [/tw]
पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण ने किया था बड़ा दावा
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण को राज्यसभा का टिकट दिए जाने पर पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण की भी प्रतिक्रिया आई. उन्होंने दावा किया कि अशोक चव्हाण एकनाथ शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम का पद चाहते थे, लेकिन उनकी मांग का पार्टी में विरोध हुआ तो बीजेपी ने उन्हें राज्यसभा का टिकट देकर महाराष्ट्र की राजनीति से बाहर करने का फैसला किया है. इसके साथ पृथ्वीराज चव्हाण ने दावा किया कि अशोक चव्हाण और बीजेपी के बीच लंबे समय से बातचीत चल रही थी.
यह भी पढ़ें: '20 फरवरी तक नहीं समीर वानखेड़े को नहीं करेंगे गिरफ्तार', ED ने हाई कोर्ट को दी जानकारी