Ashok Chavan Resign: महाराष्ट्र के पूर्व CM अशोक चव्हाण के इस्तीफे पर कांग्रेस की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?
Congress on Ashok Chavan Resign: अशोक चव्हाण के इस्तीफे के बाद अब पार्टी की तरफ से पहला बयान सामने आया है. विधायक पृथ्वीराज चव्हाण ने बीजेपी पर निशाना साधा है.
Maharashtra Congress News: अशोक चव्हाण ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद पार्टी की तरफ से पहला बयान सामने आया है. कांग्रेस पार्टी के विधायक पृथ्वीराज चव्हाण का कहना है, "हमारे वरिष्ठ सहयोगी अशोक चव्हाण ने पार्टी और विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. यह एक दुखद निर्णय है." इस बात की चर्चा काफी समय से हो रही थी. हमने नहीं सोचा था कि वह यह फैसला लेंगे.' उन्हें दो बार सीएम बनाया गया. क्या गलत हुआ, वह किससे परेशान थे, इस बारे में वही बताएंगे. ये बहुत दुखद है. कांग्रेस विधायक दल के सभी सदस्य एक साथ हैं. बीजेपी नेता अफवाह फैला रहे हैं कि कुछ लोग उनके संपर्क में हैं.”
राज्यसभा चुनाव पर महाराष्ट्र कांग्रेस विधायक पृथ्वीराज चव्हाण का कहना है, ''हमने कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है. जरूरत पड़ने पर व्हिप जारी किया जाएगा. हम अभी तक निश्चित नहीं हैं कि चुनाव होगा या नहीं, क्योंकि जब 6 से अधिक उम्मीदवार नामांकन दाखिल करते हैं तभी चुनाव होता है. लेकिन हम तैयार रहेंगे."
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच अब चव्हाण का बड़ा बयान सामने आया है. चव्हाण ने कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद कहा, "मैंने एक विधायक के रूप में विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. मैंने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को दे दिया है. मैंने कांग्रेस कार्य समिति और कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. मैंने किसी भी पार्टी में शामिल होने का फैसला नहीं किया है. मैं दो दिन बाद अपना रुख स्पष्ट करूंगा.'' यह पूछे जाने पर कि क्या वह बीजेपी में शामिल होंगे, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम ने कहा, 'मैं आपको 48 घंटे में बताऊंगा.' चव्हाण ने यह भी स्पष्ट किया कि वह अपनी भविष्य की योजनाओं को लेकर किसी भी राजनीतिक दल के संपर्क में नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: अशोक चव्हाण के इस्तीफे पर देवेंद्र फडणवीस का बड़ा दावा, 'कई और MLA संपर्क में हैं, क्योंकि..'