Ashok Chavan Resign: महाराष्ट्र कांग्रेस में होगी बड़ी फूट, अशोक चव्हाण के बाद इतने विधायक दे सकते हैं इस्तीफा
Maharashtra Congress News: महाराष्ट्र कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक चव्हाण ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. अब खबर है कि उनके साथ कई विधायक भी पार्टी छोड़ सकते हैं.
![Ashok Chavan Resign: महाराष्ट्र कांग्रेस में होगी बड़ी फूट, अशोक चव्हाण के बाद इतने विधायक दे सकते हैं इस्तीफा Ashok Chavan Resign Many Congress MLAs can Join BJP in Maharashtra before Lok Sabha Election Ashok Chavan Resign: महाराष्ट्र कांग्रेस में होगी बड़ी फूट, अशोक चव्हाण के बाद इतने विधायक दे सकते हैं इस्तीफा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/12/53333f03b90a1fbb45e508c53caf36911707730561455359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Congress MLAs Resign: अशोक चव्हाण ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. महाराष्ट्र कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए अशोक चव्हाण ने कहा, "मैंने 85-भोकर विधानसभा क्षेत्र से विधान सभा सदस्य (MLA) के रूप में अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को सौंप दिया है." सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अशोक चव्हाण समेत कांग्रेस के कुछ बड़े नेता बीजेपी के संपर्क में हैं. बीजेपी नेताओं ने कुछ कांग्रेस विधायकों से बातचीत शुरू की है. महाराष्ट्र कांग्रेस के अंदर बीजेपी बड़ी फूट को अंजाम देने की तैयारी में है. बताया जा रहा है कि अशोक चव्हाण के साथ कांग्रेस के 10 से 12 विधायक जा सकते हैं.
महाराष्ट्र कांग्रेस को झटका
ऐसी अटकलें हैं कि कई अन्य वरिष्ठ नेता भी उनके साथ जाने की योजना बना रहे हैं. चव्हाण ने अपना इस्तीफा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले को सौंप दिया. 66 वर्षीय चव्हाण ने आज सुबह महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से मुलाकात की. कुछ घंटों बाद चव्हाण का इस्तीफा पत्र सामने आया. उन्होंने एक्स पर अपना प्रोफाइल बदल दिया और फिर ट्वीट किया कि उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी है. अपने इस कदम के लिए कोई कारण नहीं बताया है.
घटनाक्रम के तुरंत बाद, पटोले अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर राहुल गांधी से मिलने के लिए हवाई जहाज से छत्तीसगढ़ पहुंचे और फिर चव्हाण के फैसले पर पार्टी के बड़े नेताओं के साथ चर्चा करने के लिए नई दिल्ली जाएंगे. इसके साथ ही, राजनीतिक हलकों में कई अन्य विधायकों और नेताओं के भी चव्हाण के नक्शेकदम पर चलने की संभावना के कयास लगाए जाने लगे.
नए साल में कांग्रेस को झटका देने वाली यह तीसरी बड़ी घटना है. 14 जनवरी को, पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद एम. देवड़ा ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल होने के लिए कांग्रेस छोड़ दी, और वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी ने डिप्टी सीएम अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए. चव्हाण के इस कदम पर महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की.
इनमें शिवसेना-यूबीटी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, कांग्रेस के विपक्ष के नेता (विधानसभा) विजय वडेट्टीवार और शिवसेना-यूबीटी के विपक्ष के (परिषद) नेता अंबादास दानवे, संजय राउत और प्रियंका चतुर्वेदी, दोनों सांसद, अतुल लोंढे और अन्य तीन सहयोगी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: अशोक चव्हाण के इस्तीफे पर देवेंद्र फडणवीस का बड़ा दावा, 'कई और MLA संपर्क में हैं, क्योंकि..'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)