Ashok Chavan Resign: अशोक चव्हाण का कांग्रेस से क्यों मोह हुआ भंग? अब बीजेपी भेज सकती है राज्यसभा
Ashok Chavan Resignation: महाराष्ट्र में कांग्रेस के बड़े नेता और राज्य के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में खबर है कि उनके साथ कुछ विधायक भी जा सकते हैं.
![Ashok Chavan Resign: अशोक चव्हाण का कांग्रेस से क्यों मोह हुआ भंग? अब बीजेपी भेज सकती है राज्यसभा Ashok Chavan resignation can join BJP can send Rajya Sabha Nana Patole Rahul Gandhi Ashok Chavan Resign: अशोक चव्हाण का कांग्रेस से क्यों मोह हुआ भंग? अब बीजेपी भेज सकती है राज्यसभा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/12/c72dcd014b89613de618431903bde1541707722493474359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Congress Ashok Chavan Resignation: महाराष्ट्र में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. राज्य के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों का कहना है कि अशोक चव्हाण के साथ कुछ और विधायक भी जा सकते हैं. अशोक चव्हाण कांग्रेस पार्टी और फिर विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देकर बीजेपी से जुड़ेंगे. अशोक चव्हाण को बीजेपी महाराष्ट्र से राज्यसभा भेज सकती है.
क्यों दिया इस्तीफा?
उनके पद छोड़ने का कारण नाना पटोले के एकाधिकार से नाराजगी भी बताई गई है. साथ ही चव्हाण नाना पटोले के विधानसभा अध्यक्ष पद छोड़ने से भी नाराज थे कि उसकी वजह भी सरकार गिर गई थी. एक अहम वजह यह भी है कि अशोक चव्हाण ने नेतृत्व से नाना पटोले को हटाकर उन्हें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की बात कही थी, लेकिन नेतृत्व ने ऐसा नहीं किया. अशोक चव्हाण ने सोमवार को मुंबई में महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से मुलाकात की थी. इसके बाद ही ये बड़ा फैसला लिया.
क्या बोले उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस?
महाराष्ट्र कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण (Ashok Chavan Resign) के इस्तीफे के बीच डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एक प्रेस कर बड़ा दावा किया, फडणवीस ने कहा कि कई बड़ी पार्टियों के नेता बीजेपी के साथ आना चाहते हैं. कांग्रेस के कई नेता हमारे संपर्क में हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के व्यवहार के कारण ये नेता पार्टी में घुसपैठ कर रहे हैं. ये नेता देश की मुख्यधारा में काम करना चाहते हैं. लेकिन कांग्रेस नेतृत्व की भूमिका के कारण यह संभव नहीं है. लेकिन कई प्रमुख राजनीतिक दलों के नेता मोदी के नेतृत्व में मुख्यधारा में काम करना चाहते हैं. देवेंद्र फड़णवीस ने कहा, हमारे संपर्क में कौन है इसका खुलासा जल्द किया जाएगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)