Maharashtra Congress News: महाराष्ट्र कांग्रेस नेता और राज्य के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इसपर अब महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का एक बड़ा बयान सामने आया है. देवेंद्र फड़णवीस का कहना है, "दूसरे दलों के कई कद्दावर नेता बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं. खासकर कांग्रेस के कई नेता वरिष्ठ नेताओं के व्यवहार के कारण हमारे संपर्क में हैं. वे अपनी पार्टी में घुटन महसूस कर रहे हैं...कौन-कौन हमारे संपर्क में हैं जिसका खुलासा जल्द ही किया जाएगा. 'आगे-आगे देखिए होता है क्या.''
क्या बोले देवेंद्र फडणवीस?
बीजेपी ऑफिस में आज पूर्व नगरसेवक जगदीश कुट्टी, दत्ता नरवणकर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. कांग्रेस के दो नागसेवक आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं. जगदीश जी जिला अध्यक्ष बने हुए हैं. उनके पास कई चुनावों का अनुभव है, कार्यकर्ताओं से उनका अच्छा संपर्क है. उनके अनुभव और कार्यप्रणाली से हमें लाभ होगा. नरवाणकार भी मिट्टी से जुड़े हुए हैं. उनके अनुभव का फायदा बीजेपी को मिलेगा. ये दोनों राष्ट्रीय धारा में काम करना चाहते थे, इन दोनों का स्वागत है. कई पूर्व पार्षद अब भी हमारे संपर्क में हैं. लेकिन हमने उन लोगों को लेने का फैसला किया है जिनके जनसंपर्क अच्छे हैं.'
आखिरकार, मोदी ही सबके आकर्षण हैं. मुंबई बदल रही है, महाराष्ट्र भी बदल रहा है. कुछ लोग मुंबई को सोने का अंडा देने वाली मुर्गी भी मानते थे. ये सब कोविड काल में सामने आया है. कल कंपनी बनी और आज करोड़ों के ठेके दे दिए गए. ये सब बदलने वाला है. हम ये बदलाव लाएंगे. अशोक चव्हाण के बारे में आप ही से सुन रहा हूं. कांग्रेस के कई नेता आज भी हमारे संपर्क में हैं.
ये भी पढ़ें: Ashok Chavan Resign: अशोक चव्हाण का कांग्रेस से क्यों मोह हुआ भंग? अब बीजेपी भेज सकती है राज्यसभा