Maharashtra Congress News: अशोक चव्हाण ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. चव्हाण के इस फैसले से महाराष्ट्र कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. इसपर अब संजय राउत का बयान सामने आया है. उद्धव गुट के सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने कहा, 'अशोक चव्हाण बीजेपी सदस्य बन गए, मुझे यकीन नहीं हो रहा है. कल तक साथ थे..चर्चा कर रहे थे..आज चले गये. क्या एकनाथ शिंदे और अजित पवार की तरह चव्हाण भी अब कांग्रेस पर दावा करेंगे और हाथ (चुनाव चिन्ह) का निशान लेंगे? क्या चुनाव आयोग उन्हें यह देगा? हमारे देश में कुछ भी हो सकता है.'


महाराष्ट्र में कांग्रेस को बड़ा झटका
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. अशोक चव्हाण से पहले भी कई दिग्गज नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है, जैसे की मिलिंद देवड़ा और बाबा सिद्दीकी. इस्तीफे के बाद देवड़ा एकनाथ शिंदे की शिवसेना में चले गए और बाबा सिद्दीकी अजित गुट की एनसीपी में शामिल हो गए. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले को लिखे पत्र में चव्हाण (65) ने कहा कि वह सबसे पुरानी पार्टी के प्राथमिक सदस्य के रूप में इस्तीफा दे रहे हैं. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को विधायक के रूप में अपना इस्तीफा भी सौंप दिया.


चव्हाण का कांग्रेस से बाहर होना महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं बाबा सिद्दीकी और मिलिंद देवड़ा के पार्टी छोड़ने के कुछ दिनों बाद हुआ है. चव्हाण के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा के बीच, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "आगे-आगे देखो होता है क्या." चव्हाण मराठवाड़ा क्षेत्र के नांदेड़ जिले के रहने वाले हैं. उनके पिता स्वर्गीय शंकरराव चव्हाण भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे. मुंबई में आदर्श हाउसिंग घोटाले में कथित संलिप्तता के कारण अशोक चव्हाण ने 2010 में मुख्यमंत्री पद छोड़ दिया था. वह 2014-19 के दौरान राज्य कांग्रेस प्रमुख भी थे.


ये भी पढ़ें: Ashok Chavan Resign: अशोक चव्हाण का कांग्रेस से क्यों मोह हुआ भंग? अब बीजेपी भेज सकती है राज्यसभा