Aslam Shaikh Resign: महाराष्ट्र में कांग्रेस को आज बड़ा झटका लगा है. राज्य के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. खबर है कि अशोक चव्हाण को बीजेपी राज्यसभा भेजना चाहती है. ऐसी खबरों के बीच क्या कांग्रेस के विधायक असलम शेख ने भी पार्टी छोड़ दी है? इसपर खुद उन्होंने ही सामने आकर सब साफ कर दिया है. विधायक असलम शेख ने 'X' पर लिखा, 'मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं कांग्रेस पार्टी नहीं छोड़ रहा हूं. मैं मीडिया से आग्रह करता हूं कि वह मेरे किसी अन्य पार्टी में चले जाने के बारे में झूठी खबरें फैलाने से बचें. मर्यादा बनाए रखें और अनावश्यक भ्रम पैदा करने से बचें.'
कौन हैं असलम शेख?
असलम शेख महाराष्ट्र कांग्रेस के बड़े नेताओं में से एक हैं. वह महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य के रूप में मुंबई, महाराष्ट्र में मलाड पश्चिम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. वह पूर्व महा विकास अघाड़ी कैबिनेट में कपड़ा, मत्स्य पालन विभाग और बंदरगाह विकास मंत्री के रूप में कार्यरत थे. 28 जुलाई 2015 को असलम शेख ने भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को पत्र लिखकर 1993 बम विस्फोट के दोषी याकूब मेमन के लिए दया की मांग की थी.
मुंबई उपनगरीय जिले में स्थित, मलाड पश्चिम का विधानसभा क्षेत्र मुंबई उत्तर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. मलाड मुंबई के रेलवे स्टेशन का नाम भी है. कांग्रेस के असलम शेख ने मलाड पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की थी और वर्तमान विधायक हैं. उन्होंने बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) के आर. यू. सिंह को बहुत बड़े अंतर से हराया था. सिंह को 23940 वोटों के मुकाबले शेख को 51635 वोट मिले थे. मलाड की जनसंख्या की बात करें तो वो 1,561,938 बताई जाती है.