महाराष्ट्र में NDA में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला हो गया पास? बीजेपी ने इतनी सीटों पर ठोका दावा
Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव से मिली हार से बीजेपी ने सबक लिया है. इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है.
Maharashtra Assembly Seat Sharing Formula: बीजेपी ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 170 से 180 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बनाई है. दिल्ली में बीजेपी नेताओं से स्थानीय नेताओं ने अनुरोध किया है कि बीजेपी किसी भी हालत में 180 सीटों से कम पर चुनाव न लड़े.
बीजेपी ने कितनी सीटों पर ठोका दावा
ABP माझा के अनुसार, विधानसभा चुनाव 2024 के लिए महायुति का सीट शेयरिंग को लेकर एक संभावित फॉर्मूला सामने आया है. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी नेताओं ने सुझाव दिया कि 170-180 सीटें बीजेपी को, 70 सीटें शिंदे गुट को और बाकी 58 सीटें अजित पवार की एनसीपी और अन्य पार्टियों को दी जाएं.
एनसीपी और शिवसेना कितनी सीटों पर लड़ेगी?
माना जा रहा है कि बीजेपी नेताओं के पास ऐसा प्लान है जिससे वे अपने दम पर महाराष्ट्र में सत्ता ला सकें. बीजेपी की 180 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी के बीच, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना पहले ही 100 सीटों की मांग कर चुकी है. अगर महायुति को टूटने से बचाने के लिए शिंदे गुट की मांग मान ली गई तो बीजेपी और अजित पवार गुट के पास सिर्फ 188 सीटें ही बचेंगी.
इस स्थिति में बीजेपी को 120 से 130 सीटें मिलेंगी. इन सभी सीटों पर 100 फीसदी स्ट्राइक रेट से जीतना कठिन है. इसलिए बीजेपी के लिए अकेले दम पर बहुमत पाना मुश्किल होगा और अगले पांच साल तक बीजेपी को अन्य दलों के समर्थन से सरकार चलानी पड़ेगी. इसी कारण दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से स्थानीय नेताओं ने अनुरोध किया है कि बीजेपी 180 सीटों से कम पर चुनाव न लड़े. 2019 में बीजेपी ने शिवसेना के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा था. उस समय बीजेपी ने 152, शिवसेना ने 124 और अन्य ने 12 सीटों पर चुनाव लड़ा था.
अब अगर बीजेपी अकेले 180 सीटों पर चुनाव लड़ती है तो शिंदे गुट और अजित पवार गुट के लिए सिर्फ 108 सीटें ही बचेंगी. सवाल यह है कि इसमें शिंदे गुट और एनसीपी की हिस्सेदारी क्या होगी. इसलिए सीट बंटवारे के इस फॉर्मूले पर अजित पवार और एकनाथ शिंदे सहमत होंगे या नहीं, इसमें संदेह है.
ये भी पढ़ें: जिस होटल में ठहरे BJP, उद्धव और शिंदे गुट के विधायक...एक दिन का किराया जानकर चौंक जाएंगे