Assembly Election Result 2022: चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा के अच्छे प्रदर्शन के बीच शिवसेना ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को 'जीत हजम करना' सीखना चाहिए. साथ ही शिवसेना ने चुनावी राज्यों में भाजपा के प्रदर्शन का श्रेय उसके अच्छे चुनावी प्रबंधन को दिया. गोवा, उत्तर प्रदेश और मणिपुर में शिवसेना के खराब प्रदर्शन पर पार्टी के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि उनकी पार्टी को 'नोटा' विकल्प से भी कम वोट मिले क्योंकि उसके पास उपयोग के लिए भाजपा जितना पैसा नहीं था.


राउत ने कहा, ''बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की. यूपी उनका राज्य था, फिर भी अखिलेश यादव की सीटें 3 गुना बढ़ गई हैं, 42 से 125 से ज्यादा हो गई हैं. मायावती और ओवैसी ने बीजेपी की जीत में योगदान दिया है, इसलिए उन्हें पद्म विभूषण, भारत रत्न दिया जाना चाहिए.''


संजय राउत ने कहा, ''बीजेपी 4 राज्यों में जीती है, हमें परेशान होने की कोई बात नहीं है, हम आपकी खुशी का हिस्सा हैं. उत्तराखंड के सीएम क्यों हारे? गोवा में 2 उपमुख्यमंत्री हारे सबसे अधिक चिंता का विषय पंजाब है. भाजपा जैसी राष्ट्रवादी पार्टी को पंजाब में पूरी तरह खारिज कर दिया गया है.''






राउत ने पंजाब में खराब प्रदर्शन के लिए अपनी पूर्व सहयोगी भाजपा पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा, 'हार पचाना आसान है लेकिन भाजपा को सफलता को पचाना सीखना चाहिए. केवल कुछ लोग ही सफलता पचा सकते हैं.' राउत ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस पार्टी का चुनाव प्रबंधन सही नहीं था. उन्होंने कहा, 'भाजपा की जीत इसके अच्छे चुनाव प्रबंधन का नतीजा है.' बता दें कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना उन चुनावी राज्य में खाता तक नहीं खोल पायी, जहां उसने अपने उम्मीदवार उतारे थे.


यह भी पढ़ें


Disha Salian Defamation Case: दिशा सालियान मामले में पुलिस का आरोप, जांच अधिकारियों पर दबाव बना रहे नारायण राणे


Assembly Election Result 2022: जीत के बाद गोवा पहुंचे देवेंद्र फडणवीस का हुआ भव्य स्वागत, कहा- 'अगली लड़ाई मुंबई में होगी'


महाराष्ट्र में आज भी नहीं बदलेगा मौसम का मिजाज, हो सकती है झमाझम बारिश, जानें- आसमान कब होगा साफ