Assembly Election Results 2023: बीजेपी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में चुनाव जीत लिया है. कांग्रेस को हराने के बाद महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने विश्वास जताया कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में 'महायुति' पश्चिमी राज्य में 45 से अधिक सीटें जीतेगी. यहां पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश बीजेपी प्रमुख ने यह भी कहा कि 'महायुति' महाराष्ट्र में 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव में लगभग 225 विधानसभा सीटें जीतेगी. ‘महायुति’ में सत्तारूढ़ बीजेपी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) शामिल हैं. राज्य में लोकसभा की 48 और विधानसभा की 288 सीटें हैं.


बीजेपी की जीत और कांग्रेस की हार
सत्ता का सेमीफाइनल कहे जाने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कल बड़ी जीत दर्ज की है. शुरूआती रुझान में ही बीजेपी ने कांग्रेस को पछाड़ कर बढ़त बना ली थी. लेकिन तेलंगाना में बीजेपी जीत नहीं सकी. वहां कांग्रेस की जीत हुई जहां उसने BRS पार्टी को हराया. बीजेपी की जीत के बाद नागपुर में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर जश्न मनाया. बावनकुले ने कहा कि लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए कार्यों का समर्थन किया है जिससे पार्टी कार्यकर्ता खुश हैं. उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी की गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाओं और महिला सशक्तिकरण योजनाओं का परिणाम है.


उन्होंने कहा कि आदिवासियों और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) सहित सभी समुदायों ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी का समर्थन किया है. उन्होंने कहा, ''तेलंगाना में भी बीजेपी का मत प्रतिशत बढ़ा है.'' महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने नागपुर हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा कि वह इन विधानसभा चुनावों में बीजेपी के प्रदर्शन से बहुत खुश हैं और वह इस पर बाद में अपनी बात रखेंगे.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: विधानसभा चुनाव के नतीजे का महाराष्ट्र की राजनीति पर असर, MVA में मायूसी, बीजेपी के हौंसले बुलंद