(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Election Results 2023: असली 'पनौती' कौन? विधानसभा चुनाव में BJP की जीत के बाद फडणवीस ने राहुल गांधी को दे डाली ये नसीहत
Assembly Election Results 2023: तीन राज्यों में बीजेपी ने जीत दर्ज की है. बीजेपी की जीत के बाद महाराष्ट्र डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है.
Devendra Fadnavis on Rahul Gandhi: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में बीजेपी का अच्छा प्रदर्शन दिखाता है कि लोगों के दिल में क्या है और 2024 के लोकसभा व राज्य चुनावों में इसका दोहराव होगा. मतगणना में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिला है और वो सरकार बनाने जा रही है, लेकिन तेलंगाना में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है जहां उन्होंने बीआरएस को हराया है.
क्या बोले देवेंद्र फडणवीस?
यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि पार्टी की सफलता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में लोगों के विश्वास के कारण है और यह जीत देश के लोगों के लिए पारदर्शी विकास के एजेंडे की है. फडणवीस ने कहा, “इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है. यह उनके नाम और प्रसिद्धि का परिणाम है. इसका श्रेय बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, प्रमुख रणनीतिकार अमित शाह और राष्ट्रीय टीम को भी जाता है.” उन्होंने कहा कि बीजेपी का मत प्रतिशत छत्तीसगढ़ में 14 फीसदी, मध्य प्रदेश में आठ फीसदी और तेलंगाना में करीब 10 फीसदी बढ़ा है.
तेलंगाना में कांग्रेस ने BRS को हराया
फडणवीस ने कहा कि तेलंगाना में बीजेपी की बढ़त सराहनीय है. उन्होंने दावा किया, “पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने तेलंगाना में चार सीट जीती थीं. अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी तेलंगाना में नंबर एक पार्टी होगी.” उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयानों के संदर्भ में कहा, “कांग्रेस को एहसास हो गया है कि असली 'पनौती' कौन है. मुझे यकीन है कि वे मोदीजी के खिलाफ इस शब्द का इस्तेमाल फिर कभी नहीं करेंगे.” बता दें, तीन राज्यों छत्तीसगढ़, राजस्थान और एमपी में बीजेपी ने बहुतमत के साथ जीत दर्ज की है.