Mumbai: कोरोना महामारी की मार सबसे ज्यादा मुंबई एयरपोर्ट पर देखने को मिली. लेकिन अब वित्त वर्ष 2021-22 में एयरपोर्ट पर फिर से रौनक वापस आ गई है. भारतीय एयरपोर्ट की बात करें तो सबसे ज्यादा कोरोना का प्रभाव मुंबई एयरपोर्ट पर देखने को मिला था. मुंबई एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में 76 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई थी. लेकिन इस साल यह भारत में सबसे ज्यादा यात्रियों का स्वागत करने वाला एयरपोर्ट बन गया है.
साल 2021 में अप्रैल से दिसंबर के बीच मुंबई एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में 146 प्रतिशत व उड़ानों की संख्या में 98 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई. भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (airport authority of india) के मुताबिक भारतीय एयरपोर्ट्स में ये सबसे ज्यादा बढ़त है. हालांकि साल 2020 में ऐसा नहीं था. उस साल 25 मई को एयरपोर्ट्स को दोबारा खोला गया था.
दो महीने के बैन के बाद करीब ढाई महीने बाद एयरपोर्ट को डोमैस्टिक यात्रियों के लिए खोल गया था. हालांकि केंद्र सरकार के बैन हटाने के बाद राज्य सरकार ने कुछ पाबंदियां लगा थी जो लगभग पूरे साल जारी रही थी. अप्रैल 2020 से लेकर मार्च 2021 के बीच लगभग 1 यात्रियों ने ही सफर किया जबकि साल 2019-20 में ये करीब साढ़े 4 करोड़ था. उस दौरान इसमें करीब 76 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी. जबकि दिल्ली बैंगलुरु और हैदराबाद में यह गिरावट 63 से 66 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई थी.
मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटिड के प्रवक्ता ने बताया, ''साल 2021 एविएशन इंडस्ट्री के लिए गेम चेंजर रहा. मुंबई एयरपोर्ट का टर्मिनल 1 साल 2021 में अक्टूबर में खोला गया था. एयरपोर्ट ने एक लाख यात्री एक दिन में रिकॉर्ड किए. महामारी के बाद ऐसा पहली बार हुआ. ''
यह भी पढ़ें
Deepika Padukone Photos: डिनर करने रेस्टोरेंट पहुंचीं दीपिका पादुकोण, लकी ब्लैक कलर में लगीं कमाल