Navi Mumbai News: नवी मुंबई में लोगों का ध्यान भटकाकर चुराते थे ATM, पुलिस ने किया 8 लोगों को गिरफ्तार
Maharashtra News: महाराष्ट्र की नवी मुंबई पुलिस ने एटीएम कार्ड चोरी और धोखाधड़ी के आरोपों में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है जो मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं.
![Navi Mumbai News: नवी मुंबई में लोगों का ध्यान भटकाकर चुराते थे ATM, पुलिस ने किया 8 लोगों को गिरफ्तार ATMs used to steal people's attention in Navi Mumbai, police arrested 8 people Navi Mumbai News: नवी मुंबई में लोगों का ध्यान भटकाकर चुराते थे ATM, पुलिस ने किया 8 लोगों को गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/04/a6347666d666b8728470d4c720200fdd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra News: महाराष्ट्र की नवी मुंबई पुलिस ने एटीएम कार्ड चोरी और धोखाधड़ी के आरोपों में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है जो मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. नवी मुंबई के पुलिस उपायुक्त (अपराध) सुरेश मेनगडे ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर बुधवार को इन आरोपियों को कर्नाला से गिऱफ्तार किया गया और उनके पास से हथियार भी बरामद किए गए.
उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से विभिन्न बैंकों के 89 एटीएम कार्ड भी बरामद किए गए. अधिकारी ने बताया कि हाल के दिनों में नवी मुंबई पुलिस को कई शिकायतें मिली थीं कि एटीएम केंद्र पर कुछ लोग ध्यान भटका पर उनका एटीएम कार्ड चोरी कर और फर्जी एटीएम कार्ड से उन्हें बदलकर लोगों को निशाना बना रहे हैं.
उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और खुफिया सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई और सभी आरोपी बिहार के मोतिहारी जिले के रहने वाले हैं. अधिकारी ने कहा कि आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद अपने गृह प्रदेश भाग जाते होंगे. उन्होंने बताया कि कम से कम 12 मामले इन आरोपियों के खिलाफ पनवेल, राबले, राबले एमआईडीसी, घाटकोपर और वर्ली पुलिस थानों में दर्ज है.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बच्चा महावीर महतो (43), मुनीलाल कुमार कृष्ण महतो (25), नवीन इंदर पासवान (24), नरेश कुमार रामबाबू साहनी (31), सुनील बोंदा स्वामी (26), बदाई हीरामन साहनी (28), अवधेश लालजी पासवान (28) और मोहम्मद रिजवान मोहम्मद नन्ने (32) के तौर पर की गई है.
Maharashtra News: कोरोना पाबंदियां हटने के बाद भी नहीं खुली आंगनबाड़ियां, सरकार से कर रहे ये अपील
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)