Maharashtra News: अस्पताल में बिना कपड़ों के घूमता रहा नशेड़ी डॉक्टर, वीडियो आया सामने, इस जिले का है मामला
Aurangabad Doctor Viral Video: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर, जिसे पहले औरंगाबाद के नाम से जाना जाता था, वहां के एक सरकारी अस्पताल में 45 वर्षीय डॉक्टर नशे की हालत में बिना कपड़ों के घूमा.

Aurangabad News: महाराष्ट्र (Maharashtra) के एक सरकारी अस्पताल से एक डॉक्टर का हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक डॉक्टर को नग्न अवस्था में अस्पताल के अंदर घूमते हुए देखा गया. यह घटना राज्य के छत्रपति संभाजीनगर जिले में हुई. संभाजीनगर को पहले औरंगाबाद (Aurangabad) के नाम से जाना जाता था. सूत्रों के अनुसार, यहां के बिडकिन ग्रामीण सरकारी अस्पताल का डॉक्टर बिना कपड़ों के अस्पताल में घूम रहा था.
45 वर्षीय डॉक्टर नशे में था जब वह बिना कपड़ों के अस्पताल में घूम रहा था. जिले के सिविल सर्जन और यहां के स्वास्थ्य सेवाओं के प्रमुख डॉ. दयानंद मोतीपावले ने इस घटना को लेकर कहा कि, इस घटना की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

