Aurangabad News: महाराष्ट्र (Maharashtra) के औरंगाबाद (Aurangabad) में एक शख्स पर उसकी एक परिचित महिला के पालतू कुत्ते (Pet Dog) को कथित तौर पर जान से मारने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. एक अधिकारी ने बुधवार को मामले की जानकारी देते हुए कहा कि कुत्ते ने शख्स पर भौंका था जिसके बाद उसे गुस्सा आ गया और उसने कुत्ते को जान से मार दिया.


भौंकने पर कुतिया के सिर में दे मारा फावड़ा


घटना मंगलवार दोपहर की है जब दो महिलाओं और इतने ही पुरुषों समेत कुल चार लोग नारलीबाग इलाके में महिला के आवास पर गए थे. पुलिस ने कहा कि महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी पालतू कुतिया ने उसके घर पर आए दो पुरुषों में से एक पर भौंका जिसके बाद उस शख्स ने पास में पड़ा फावड़ा उठाकर उस कुतिया के सिर पर दे मारा, जिसके बाद कुतिया की मौके पर ही मौत हो गई.


आरोपी पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज


इस घटना के बाद उन चारों लोगों ने शिकायतकर्ता महिला के साथ झगड़ा भी किया. महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम में केस दर्ज किया गया है.


पालतू कुत्ते को कुत्ता कहने पर शख्स की हत्या


हफ्ते भर पहले तमिलनाडु के मदुरै में एक दिल दहलाने वाली घटना समाने आई थी जहां  एक 62 वर्षीय शख्स रयप्पन की उसके पड़ोसियों ने केवल इसलिए हत्या कर दी थी क्योंकि उसने उनके पालतू कुत्ते को कुत्ता कह दिया था जबकि उसके पड़ोसी उस कुत्ते को किसी और नाम से पुकारते थे. पुलिस ने इस मामले में आरोपी, उसके भाई और उसकी मां को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने बताया था कि आरोपी और उसके परिवार वाल कई बार रयप्पन को कह चुके थे कि वे उनके कुत्ते को उसके नाम से बुलाये.


यह भी पढ़ें: Maharashtra: मुंबई में धारावी इलाके के एक मिल में लगी आग, एक महिला की मौत