एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र की औरंगाबाद सेंट्रल सीट पर उम्मीदवार की घोषणा की है. सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने जानकारी दी कि नासेर सिद्दीकी इस सीट से पार्टी के उम्मीदवार होंगे. उन्होंने सिद्दीकी को बधाई दी. अविभाजित शिवसेना के जायसवाल प्रदीप शिवनारायण यहां से पिछली बार चुनाव जीते थे. 2019 में इस सीट से एआईएमआईएम के इम्तियाज जलील विधायक बने थे.


टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एआईएमआईएम विदर्भ में 27 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है. पार्टी का फोकस उन सीटों पर रहेगा जहां पर मुस्लिम और दलित वोटर्स की संख्या ज्यादा है. इनमें नागपुर, अमरावती, बुलढाणा, यवतमाल, वाशिम, चंद्रपुर, वर्धा और गोदिंया आते हैं.


एआईएमआईएम के विदर्भ यूनिट के अध्यक्ष शाहीद रंगूनवाला ने कहा कि अगर एमवीए इन सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट देती है तो हम अपने फैसले का विश्लेषण करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य मुस्लिम लीडरशिप को आगे लाना है. हम टिकट की मांग नहीं कर रहे बल्कि चाहते हैं कि कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना (यूबीटी) विधानसभा चुनाव में मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारे.


पिछले विधानसभा चुनाव में AIMIM ने 44 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी. इसमें से दो सीट पर पार्टी के उम्मीदवार जीतने में कामयाब हुए थे. धुले सिटी सीट से शाह फारूक अनवर और मालेगांव सेंट्रल से मोहम्मद इस्माइल अब्दुल खालिक ने चुनाव जीता था. 


शाह फारूक अनवर को इस सीट पर 46679 वोट मिले थे. वहीं मोहम्मद इस्माइल अब्दुल खालिक को 117242 वोट मिले थे. शाह फारूक अनवर को इस सीट पर 46679 वोट मिले थे. वहीं मोहम्मद इस्माइल अब्दुल खालिक को 117242 वोट मिले थे.


2019 के विधनानसभा चुनाव में AIMIM ने रावेर, बुलढाणा, बालापुर, रिसोड, अचलपुर, नागपुर सेंट्रल, नागपुर नॉर्थ, कामठी, नांदेड़ नॉर्थ, नांदेड़ साउथ, नायगांव, परभाणी, जालना, औरंगाबाद सेंट्रल, औरंगाबाद वेस्ट, औरंगाबाद ईस्ट, पैठण, नंदगांव, कल्याण वेस्ट, मलाड वेस्ट, अंधेरी वेस्ट, चांदीवली, अनुशक्ति नगर, कुर्ला, कालीना, वांद्रे वेस्ट, धारावी, शिवड़ी, मुंबादेवी,वडगांव शेरी, हादसपुर, पुणे कैंटोनमेंट, श्रीरामपुर, अहमदनगर सिटी, माजलगांव, बीड, अहमदपुर, सोलापुर सिटी नॉर्थ, सोलापुर सिटी सेंट्रल, सोलापुर साउथ, संगोला, कराड साउथ, हतकांगले, धुले सिटी पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी.


Maharashtra: 'आरक्षण को कोई हाथ नहीं लगा सकता, जब तक...', नामांकन के बाद देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान