MNS Offered Low Cost Petrol: महाराष्ट्र के औरंगाबाद (Aurangabad) में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) की स्थानीय इकाई ने मंगलवार को पार्टी प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) का 54वां जन्मदिन 54 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल (Petrol), लोगों को उबलब्ध करवाकर मनाया. इस दौरान शहर के क्रांति चौक पर एक फ्यूल स्टेशन के बाहर लंबी कतारें देखी गईं, जहां रियायती कीमत पर पेट्रोल मिल रहा था. स्थानीय MNS इकाई ने को पंप मालिक को सामान्य कीमत और खुद के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही राशि के अंतर का पैसा स्वयं भुगतान किया.


कुल इतने लोगों ने उठाया इस ऑफर का लाभ


महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना औरंगाबाद के अध्यक्ष सुमित खंबेकर ने कहा कि 1,011 लोगों ने इसका लाभ उठाया. उन्होंने कहा कि 54 रुपये प्रति लीटर पर पेट्रोल की पेशकश करने की पहल के दो उद्देश्य थे. पहला, औरंगाबाद के निवासियों को हमारे पार्टी प्रमुख के जन्मदिन के अवसर पर एक छोटा सा उपहार देना, और दूसरा, ईंधन की आसमान छूती कीमतों के मुद्दे को उजागर करना. भले ही केंद्र ने पेट्रोल और डीजल पर टैक्स कम किया है, राज्य सरकार ने अभी तक इसका पालन नहीं किया है.


Maharashtra: छुट्टियों के बाद आज से खुले महाराष्ट्र के स्कूल, जानिए किस मुद्दे पर है सरकार का फोकस


पेट्रोल लेने वालों की दिखी लंबी कतार


खंबेकर ने कहा कि पार्टी द्वारा भारी प्रचार के बीच, क्रांति चौक पर ईंधन के आउटलेट में सुबह से ही भारी भीड़ देखी गई. जैसे-जैसे खरीदारों की कतार लंबी होती गई, भीड़ से बचने के लिए नागरिकों को कूपन सौंपे गए. औरंगाबाद और मराठवाड़ा में राज ठाकरे के बड़ी संख्या में फॉलोवर हैं. कई लोग उनके जन्मदिन पर बधाई देने के लिए हमारे पार्टी कार्यालय गए.


Maharashtra SSC Results 2022: कब तक जारी होंगे महाराष्ट्र बोर्ड दसवीं के नतीजे, किन वेबसाइट्स से कर सकेंगे चेक? जानिए